मप्रः शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में एक साथ शुरू होगा स्वच्छ जल अभियान, मुख्यमंत्री शनिवार को करेंगे शुभारंभ

WhatsApp Channel Join Now
मप्रः शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में एक साथ शुरू होगा स्वच्छ जल अभियान, मुख्यमंत्री शनिवार को करेंगे शुभारंभ


भोपाल, 09 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शनिवार, 10 जनवरी को शाम 5 बजे मुख्यमंत्री निवास समत्व भवन से स्वच्छ जल अभियान'' का शुभारंभ करेंगे। यह अभियान शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में एक साथ शुरू होगा। अभियान के शुभारंभ कार्यक्रम में प्रदेश के महापौर, नगरपालिका निगम, नगरपालिका परिषद, नगर पंचायतों के अध्यक्ष, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, नगरीय प्रशासन और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के राज्य एवं जिला स्तर के अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ेंगे।

जनसम्पर्क अधिकारी अवंतिका जायसवाल ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया कि अभियान का मुख्य उद्देश्य सभी शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल गुणवत्ता का व्यापक परीक्षण करना है। साथ ही जल आपूर्ति प्रणाली में लीकेज, दूषित जल की पहचान कर समय पर सुधार करना, जिससे जल-जनित बीमारियों से बचाव हो सके।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

Share this story