मुख्यमंत्री आज भिंड जिले के प्रवास पर, मदन मोहन मालवीय जयंती के कार्यक्रम में होंगे शामिल

WhatsApp Channel Join Now
मुख्यमंत्री आज भिंड जिले के प्रवास पर, मदन मोहन मालवीय जयंती के कार्यक्रम में होंगे शामिल


- पंडित मदन मोहन मालवीय की जयंती के उपलक्ष्य में हो रहा है 11 दिवसीय कार्यक्रम

भिण्ड, 24 दिसंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज बुधवार को भिण्ड जिले के प्रवास पर रहेंगे। वे यहां रावतपुरा सरकार धाम में भगवान राम, हनुमान जी सहित अन्य मंदिरों में पूजा-अर्चना कर दर्शन करेंगे। इसके साथ ही धाम पर आयोजित राम कथा कार्यक्रम में शामिल होंगे। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री रावतपुरा सरकार के संत रवि शंकर महाराज से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद भी लेंगे।

दरअसल, प्रसिद्ध तीर्थस्थल रावतपुरा सरकार धाम में महामना पंडित मदन मोहन मालवीय की जयंती के उपलक्ष्य में ग्यारह दिवसीय महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस महोत्सव के दौरान 30 दिसंबर तक प्रतिदिन दोपहर में अंतरराष्ट्रीय कथावाचक शांतनु महाराज श्रीराम कथा सुना रहे हैं। आयोजन में प्रतिदिन सुबह और शाम को विशेष अनुष्ठान किए जा रहे हैं। महोत्सव के अंतिम चरण में 31 दिसंबर को रामार्चा महायज्ञ का आयोजन होगा, जिसमें दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और हरिद्वार समेत देशभर के विभिन्न राज्यों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल होंगे।

इसके अगले दिन, 1 जनवरी को नववर्ष के स्वागत में भंडारा आयोजित किया जाएगा। इस विशाल भोज में आसपास के क्षेत्रों और दूर-दराज से आने वाले लगभग 50 हजार से अधिक लोगों के प्रसादी ग्रहण करने की संभावना है। स्थानीय प्रशासन और आयोजन समिति ने श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए सुरक्षा और व्यवस्थाओं के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

Share this story