मप्रः मुख्यमंत्री रविवार को 3.77 लाख किसानों के खातों में अंतरित करेंगे 810 करोड़ रुपये
- रतलाम जिले के जावरा में होगा राज्य स्तरीय कार्यक्रम
भोपाल, 27 दिसम्बर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव रविवार, 28 दिसंबर को रतलाम जिले के शासकीय भगत सिंह महाविद्यालय जावरा में आयोजित राज्य स्तरीय सोयाबीन भावांतर योजना कार्यक्रम में सिंगल क्लिक के माध्यम से 3.77 लाख किसानों के खातों में 810 करोड़ रूपये अंतरित करेंगे।
जनसम्पर्क अधिकारी अनुराधा गहरवार ने शनिवार को जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम में विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन भी होगा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ग्राम सुजापुर में पूर्व सांसद डॉ. लक्ष्मीनारायण पाण्डेय की प्रतिमा का अनावरण भी करेंगे। गौरतलब है कि भावांतर योजना में अब तक 6.44 किसानों को 1292 करोड़ रुपये अंतरित किये जा चुके हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

