मप्रः रतलाम के जावरा में फैक्टरी में क्लोरीन गैस रिसाव, कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू

WhatsApp Channel Join Now
मप्रः रतलाम के जावरा में फैक्टरी में क्लोरीन गैस रिसाव, कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू


- तीन फायरकर्मी समेत 5 लोगों की हालत बिगड़ी

रतलाम, 06 दिसम्बर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में स्थित जावरा औद्योगिक क्षेत्र में शनिवार देर शाम एक फैक्टरी में अचानक क्लोरीन गैस का रिसाव हो गया। सूचना मिलते ही जिला प्रशासन के अधिकारी, फायरब्रिगेड, पुलिस और राहत एवं बचाव दल के साथ मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद गैस रिसाव पर काबू पाया। हालांकि, इस घटना में तीन फायरकर्मियों समेत पांच लोगों की हालत बिगड़ गई, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार, जावरा के औद्योगिक क्षेत्र में स्थित एक फैक्टरी में फेरिक सल्फेट बनाने का काम होता है। इस फैक्टरी में शनिवार देर शाम क्लोरीन गैस का रिसाव हो गया। गैस फैलते ही फैक्ट्री परिसर में अफरा-तफरी मच गई और कर्मचारी जान बचाने के लिए बाहर की ओर भागे। उस समय फैक्ट्री में तीन कर्मचारी मौजूद थे, जो गैस लीकेज को नियंत्रित नहीं कर सके। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची। पानी डालकर गैस रिसाव रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन इस दौरान तीन दमकलकर्मी पुष्कर देवरिया, बालाराम गेहलोत और कुलदीप गेहलोत भी गैस की चपेट में आ गए। तीनों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसके अलावा पास की दूसरी फैक्ट्री के दो कर्मचारी भी गैस से प्रभावित हुए। सभी की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।

गैस रिसाव की गंभीरता को देखते हुए रतलाम से इप्का फैक्ट्री की केमिकल तकनीकी टीम मौके पर बुलाई गई। नागदा से भी विशेषज्ञ टीम पहुंची। टेक्निकल टीम ने रात पौने दस बजे गैस सिलेंडर के रिसाव पर काबू पा लिया है। गैस सिलेंडर के लीकेज को बंद कर उसे पानी में डाल दिया है। इस दौरान एएसपी राकेश खाखा, ग्रामीण एएसपी विवेक कुमार, जावरा एसडीएम सुनील जायसवाल, सीएसपी युवराज सिंह चौहान और एसडीओपी संदीप मालवी सहित पूरा प्रशासनिक अमला मौके पर मौजूद रहा।

सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने आसपास की करीब 10 फैक्ट्रियों में तत्काल काम बंद कर कर्मचारियों को घर भेज दिया। रेडक्रॉस और सिविल अस्पताल की एंबुलेंस मौके पर तैनात की गईं। पीड़ितों को सांस लेने में तकलीफ, उल्टी और चक्कर की शिकायत पर शासकीय व निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया।

घटना की सूचना पर जावरा विधायक डॉ. राजेंद्र पांडेय, कलेक्टर मिशा सिंह और एसपी अमित कुमार भी मौके पर पहुंचे। सभी अधिकारियों ने मास्क लगाकर स्थिति का जायजा लिया। विधायक ने बताया कि हालात नियंत्रण में हैं। प्रारंभिक जांच में फैक्ट्री में रखे पुराने क्लोरीन गैस सिलेंडर से रिसाव की आशंका सामने आई है।

रतलाम की एडीएम शालिनी श्रीवास्तव ने बताया कि हादसे में तीन दमकलकर्मियों को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत स्थिर है। गैस रिसाव का कारण सामने नहीं आया है। सभी पहलुओं की जाच की जा रही है। वहीं, रतलाम कलेक्टर मिशा सिंह ने बताया कि मौके पर छोटा क्लोरीन टैंक था, जिसे तकनीकी टीम ने ब्लॉकेज कर दिया है। गैस रिसाव पर पूरी तरह काबू पा लिया गया है। हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। राजस्व टीम द्वारा पंचनामा तैयार किया जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

Share this story