मप्रः बाल विवाह के विरुद्ध जन जागरूकता अभियान का दूसरा चरण आज से

WhatsApp Channel Join Now
मप्रः बाल विवाह के विरुद्ध जन जागरूकता अभियान का दूसरा चरण आज से


विदिशा, 01 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश में बाल विवाह के विरुद्ध जन जागरूकता के लिए 100 दिवसीय अभियान का दूसरा चरण आज गुरुवार (1 जनवरी 2026) से शुरू हो रहा है। अभियान के मुख्य लक्ष्य वर्ष 2019 तक सतत जन जागरूकता और बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के माध्यम से बाल विवाह को समाप्त करना, विवाह पंजीयन को अनिवार्य बनाना, सभी धर्मो के धर्म गुरु, स्थानीय समुदाय, मंदिर, मस्जिद, चर्च और गुरुद्वारे में जाकर लोगों से बाल विवाह रोकथाम की अपील करना, बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम के नियमों एवं प्रावधानों का प्रचार- प्रसार कर जागरूकता लाना है।

महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी विनीता कांस्बा ने बताया कि बाल विवाह मुक्त भारत अभियान का दूसरा चरण 31 जनवरी 2026 तक पूरे जिले में चलाया जाएगा। इस दौरान व्यापक स्तर पर मंदिर, मस्जिद , चर्च, गुरुद्वारा, बेंडिंग हाल, मैरिज गार्डन, बैंड पार्टी, डीजे संचालक, कैटरिंग सर्विस, प्रिंटिंग प्रेस और टेंट हाउस संचालक सेवा प्रदाताओं की बैठक आयोजित कर सेवा प्रदाताओं को बाल विवाह रोकने हेतु जागरूक किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि बाल विवाह प्रतिषेध अधिकारी, स्थानीय पुलिस और कम्युनिटी वॉलिंटियर्स के साथ मिलकर जिले में होने वाले विवाहों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी। आंगनबाड़ी सेक्टर स्तर एवं ग्राम स्तर पर सेवा प्रदाताओं की बैठक आयोजित किए जाने के निर्देश परियोजना अधिकारियों को जारी किए गए हैं। जिले में अधिक से अधिक संख्या में सेवा प्रदाताओं की बैठक आयोजित किए जाने के निर्देश दिए गए हैं।

सभी से अपील की गई है कि यदि किसी भी स्थान पर बाल विवाह होता है तो इसकी सूचना तत्काल चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 पुलिस हेल्पलाइन 112 एवं जिला कार्यालय महिला बाल विकास, संबंधित परियोजना कार्यालय, सेक्टर पर्यवेक्षक एवं आंगनबाड़ी केंद्र पर भी सूचना तत्काल दें।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

Share this story