मप्रः मुख्यमंत्री मोहन यादव आज कटनी प्रवास पर

WhatsApp Channel Join Now
मप्रः मुख्यमंत्री मोहन यादव आज कटनी प्रवास पर


भोपाल, 02 मार्च (हि.स.)। मुख्‍यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज (रविवार को) कटनी जिले के प्रवास पर रहेंगे। वे यहां स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे और विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगे।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, मुख्‍यमंत्री डॉ. यादव शाम 4.20 बजे भोपाल से वायुयान द्वारा डुमना एयरपोर्ट जबलपुर आएंगे और यहां कुछ देर रुकने के बाद शाम 4.25 बजे हेलीकॉप्‍टर द्वारा कटनी प्रस्‍थान करेंगे। मुख्‍यमंत्री कटनी में स्‍थानीय कार्यक्रम में शामिल होने के बाद शाम 6.25 बजे हेलीकॉप्‍टर द्वारा वापस डुमना एयरपोर्ट आगमन होगा। मुख्‍यमंत्री डॉ. यादव शाम 6.30 बजे डुमना एयरपोर्ट से वायुयान द्वारा भोपाल प्रस्‍थान करेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

Share this story