मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस पर दी शुभकामनाएं, कहा- हमारे युवा नौकरी मांगने वाले नहीं देने वाले बन रहे

WhatsApp Channel Join Now
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस पर दी शुभकामनाएं, कहा- हमारे युवा नौकरी मांगने वाले नहीं देने वाले बन रहे


भाेपाल, 16 जनवरी (हि.स.)। आज यानि शुक्रवार काे राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस मनाया जा रहा है। राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस भविष्य में ज़्यादा नई नौकरियां पैदा करने के लिए स्टार्टअप की क्षमता और सामर्थ्य को मान्यता देता है। यह एक बेहतरीन चक्र है जो एक दूसरे को पोषित करेगा। उद्यमी संस्कृति ज़्यादा नौकरियां पैदा करेगी और ज़्यादा नौकरियां ज़्यादा संभावित उद्यमियों को जन्म देंगी। दरअसल, राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस पर मुख्यमंत्री डाॅ. माेहन यादव ने युवाओं काे बधाई दी है।

मुख्यमंत्री डाॅ यादव ने साेशल मीडिया एक्स पर पाेस्ट कर लिखा -राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। यशस्वी प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी ने वर्ष 2016 में आज ही के दिन राष्ट्रीय कार्यक्रम के रूप में स्टार्टअप इंडिया लॉन्च किया था। हमारे देश के युवा नौकरी मांगने वाले नहीं, बल्कि नौकरी देने वाले बनकर सफलता के नित नए अध्याय लिख रहे हैं। स्टार्टअप हेतु समर्पित सभी युवाओं के लिए मेरी मंगलकामनाएं हैं।

उल्लेखनीय है कि स्टार्टअप इंडिया को 16 जनवरी, 2016 को नवाचार को बढ़ावा देने, उद्यमिता को प्रोत्साहित करने और निवेश-आधारित विकास को सक्षम बनाने के उद्देश्य से एक परिवर्तनकारी राष्ट्रीय कार्यक्रम के रूप में लॉन्च किया गया था, जिसका उद्देश्य नवोन्मेष को बढ़ावा देना, उद्यमिता को बढ़ावा देना और निवेश-आधारित व्यवस्था को सक्षम बनाना है ताकि भारत को नौकरी तलाशने वालों के बजाय नौकरी देने वालों का देश बनाया जा सके।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे

Share this story