मप्र के छिंदवाड़ा में लावारिस मिठाई खाने से एक और मौत, अब तक तीन लोगों की जा चुकी है जान

WhatsApp Channel Join Now
मप्र के छिंदवाड़ा में लावारिस मिठाई खाने से एक और मौत, अब तक तीन लोगों की जा चुकी है जान


छिंदवाड़ा, 14 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के जुन्नारदेव में होटल में छोड़ी गई लावारिस मिठाई खाने से बुधवार को एक युवती की मौत हो गई। मंगलवार देर रात लावारिस मिठाई खाने से बीमार हुई युवती को छिंदवाड़ा से नागपुर रेफर किया गया था, जहां इलाज के दौरान सुबह 6:30 बजे उसने दम तोड़ दिया। उसके शरीर के सभी अंगों ने काम करना बंद कर दिया था। लावारिस मिठाई खाने से नगर में तीन दिन में यह तीसरी मौत हुई है।

जानकारी के अनुसार, पीएचई विभाग के पास स्थित एक होटल में गत 10 जनवरी को कोई मिठाई की थैली छोड़ गया था। जब कोई थैली लेने नहीं लौटा तो पीएचई गार्ड दशरू यदुवंशी (53) ने मिठाई का डिब्बा निकाल लिया। उसने वहीं मौजूद सुंदर लाल कथूरिया (72), उनकी पत्नी संतोषी बाई और पोती खुशबू के साथ मिठाई खा ली। इसके बाद तीनों की तबीयत बिगड़ गई। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां 11 जनवरी को गार्ड दशरू की मौत हो गई। इसके दो दिन बाद मंगलवार को सुंदर लाल ने दम तोड़ दिया। बुधवार को खुशबू (27) की भी जान चली गई। अभी संतोषी बाई की हालत गंभीर है।

जुन्नारदेव थाना प्रभारी राकेश बघेल ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। होटल और आसपास के क्षेत्रों के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रहे हैं। साक्ष्यों के आधार पर जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा। ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ. सुरेश नागवंशी के अनुसार, फूड सैंपल और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर मौत के वास्तविक कारणों की पुष्टि की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

Share this story