छिंदवाड़ाः पर्यटकों में जबरदस्त उत्साह के बीच हुआ देवगढ़ महोत्सव का शुभारंभ

WhatsApp Channel Join Now
छिंदवाड़ाः पर्यटकों में जबरदस्त उत्साह के बीच हुआ देवगढ़ महोत्सव का शुभारंभ


छिंदवाड़ाः पर्यटकों में जबरदस्त उत्साह के बीच हुआ देवगढ़ महोत्सव का शुभारंभ


छिन्दवाडा, 01 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए शुरू हुए देवगढ़ महोत्सव का शुभारंभ बुधवार को पर्यटकों के जबरदस्त उत्साह के बीच हुआ। इस तीन दिवसीय महोत्सव के पहले दिन छिंदवाड़ा, गुजरात, महाराष्ट्र के पर्यटक देवगढ़ पहुँचे और यहां चल रहे खेलों में मगन होकर बचपन को याद किया। युवाओं में पतंग उड़ाने और बैलगाड़ी में घूमने का क्रेज दिखा।

महोत्सव का शुभारंभ पर्यटक सुश्री सुधा भारद्वाज द्वारा किया गया। शाम को देवगढ़ महोत्सव के उद्घाटन समारोह में मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड के परियोजना अधिकारी (होम स्टे) आरडी सिद्दीकी, मीन बहादुर लम्बा, नोडल अधिकारी बलराम राजपूत, पर्यटक प्रबंधक गिरीश लालवानी, देवगढ़ सरपंच बलदेव धुर्वे सहित गणमान्य नागरिक व होम स्टे संचालक उपस्थित थे।

कलेक्टर हरेंद्र नारायन व जिला पंचायत सीईओ अग्रिम कुमार के कुशल मार्गदर्शन में महोत्सव का शुभारंभ हुआ। जिला प्रशासन के साथ मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड, जय भवानी ग्राम विकास समिति देवगढ़ व जिला पुरातत्व पर्यटन एवं संस्कृति परिषद के संयुक्त प्रयासों से हो रहे देवगढ़ महोत्सव में रात को सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। आस-पास के गांवों से आए ग्रामीणों ने भी इसका लुफ़्त लिया। महोत्सव को पूरी तरह से प्लास्टिक फ्री बनाया गया है।

पहले दिन देवगढ़ महोत्सव में आने वाले पर्यटकों ने निःशुल्क बैलगाड़ी की सवारी की और पतंग उड़ाने, रस्सीकूद, कंचे, पिट्टू, लट्टू और गिल्ली-डंडा खेलने का भी कोई शुल्क पर्यटकों से नहीं लिया गया। पर्यटकों ने देशी भोजन का भी स्वाद लिया। यह देवगढ़ महोत्सव 2 जनवरी 2026 तक चलेगा।

बांस से बनी कलाकृति और गोबर की मूर्तियां आकर्षण का केंद्र

देवगढ़ महोत्सव में ग्रामीणों में पर्यटकों के लिए आकर्षक सजावटी वस्तुओं की दुकान लगाई है, जो पहले ही दिन आकर्षण का केंद्र रही। बांस से बने मिट्ठू, लैम्प और घोंसलों को पर्यटकों ने खूब पसंद किया। साथ ही गोबर से बनी मूर्तियों को भी अच्छा प्रतिसाद मिला। महोत्सव में आ रहे पर्यटकों ने अंचल में होने वाले संतरों का भी स्वाद लिया।

पहली बार ऐतिहासिक किला घूमने आए पर्यटक, देखे होम स्टे-

छिंदवाड़ा-पांढुर्णा सहित महाराष्ट्र से देवगढ़ महोत्सव में आए कई पर्यटकों ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि वे पहली बार देवगढ़ पहुँचें हैं और किला, बावड़ियों व होम स्टे देखकर, वे खूब प्रफुल्लित और रोमांचित हुए हैं। रोमांचित पर्यटकों ने बताया कि इस प्राकृतिक व मनभावन स्थान पर आकर जीवन का शानदार अनुभव मिला है।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

Share this story