कमलनाथ का आरोप, देश में स्किल डेवलपमेंट के नाम पर हुआ करोड़ों का घोटाला

WhatsApp Channel Join Now
कमलनाथ का आरोप, देश में स्किल डेवलपमेंट के नाम पर हुआ करोड़ों का घोटाला


भोपाल, 29 दिसंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता कमलनाथ ने प्रधानमंत्री की स्किल इंडिया स्कीम में घोटाले का आरोप लगाया है। कमलनाथ ने सोमवार को एक बयान जारी कर सीएजी रिपोर्ट के आधार पर केंद्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि युवाओं के प्रशिक्षण के नाम पर घोटाला हुआ है और भाजपा की सरकारें मौन हैं।

मुख्यमंत्री कमलनाथ ने साेमवार काे जारी अपने बयान ने कहा कि सीएजी रिपोर्ट के अनुसार भाजपा सरकार की स्किल इंडिया/पीएमकेवीवाय योजना में ₹9,200 करोड़ से अधिक का बड़ा घोटाला सामने आया है। युवाओं को कौशल और रोजगार से जोड़ने के उद्देश्य से शुरू की गई इस महत्वाकांक्षी योजना में 2015 से 2022 के बीच 1.32 करोड़ युवाओं को प्रशिक्षित करने के नाम पर ₹10,194 करोड़ प्रस्तावित हुए , लेकिन 18 दिसंबर 2025 को संसद में प्रस्तुत सीएजी की परफॉर्मेंस ऑडिट रिपोर्ट ने इस योजना में व्याप्त गंभीर अनियमितताओं और भ्रष्टाचार की परतें खोल दी हैं।

उन्हाेंने कहा कि सीएजी रिपोर्ट के मुताबिक़ पीएमकेवीवाय 2.0 और 3.0 में 94 प्रतिशत से अधिक लाभार्थियों के बैंक खाते फर्जी या अमान्य पाए गए। कई मामलों में एक ही बैंक खाता हजारों उम्मीदवारों से जोड़ा गया और एक ही फोटो के आधार पर सैकड़ों लाभार्थियों को अलग-अलग राज्यों में प्रशिक्षित दिखा दिया गया। यह न केवल सरकारी धन का दुरुपयोग है, बल्कि देश के युवाओं के भविष्य के साथ खुला धोखा भी है।

कमलनाथ ने कहा कि रिपोर्ट में यह भी सामने आया है कि प्लेसमेंट के आंकड़े जानबूझकर बढ़ा-चढ़ाकर पेश किए गए। कई स्थानों पर बंद या नाममात्र के प्रशिक्षण केंद्रों को सक्रिय बताकर हजारों युवाओं की फर्जी ट्रेनिंग दर्ज कर दी गई। यहां तक कि एक ही व्यक्ति द्वारा एक ही दिन में कई राज्यों में निरीक्षण किए जाने की प्रविष्टियाँ दर्ज की गईं, जो व्यवस्था की पोल खोलने के लिए पर्याप्त हैं।

पूर्व सीएम ने कहा कि मध्य प्रदेश में भी भाजपा सरकार के कार्यकाल के दौरान 4.7 लाख युवाओं को प्रशिक्षित करने का दावा किया गया, जिसमें लगभग 23 करोड़ रुपये के गबन की गंभीर आशंका है। यह दर्शाता है कि केंद्र से लेकर राज्य स्तर तक भ्रष्टाचार की जड़ें कितनी गहरी हैं। “ना खाऊँगा, ना खाने दूँगा” का नारा देने वाली भाजपा सरकार के स्किल इंडिया मिशन में 9,261 करोड़ रूपये की लूट सामने आने के बावजूद केंद्र और राज्य सरकारें इस घोटाले की निष्पक्ष जांच कराने के बजाय इसे दबाने में लगी हुई हैं, जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और चिंताजनक है।

कमलनाथ ने कहा कि इसके विपरीत, छिंदवाड़ा में हमारी कांग्रेस सरकार के दौरान स्किल इंडिया सेंटर CII, ATDC,ASHOK Leyland, Driving Institute , ILFS, Ambuja foundation, FDDI जैसे अनेकों संस्थानों और उनके माध्यम से सेंकड़ो कोर्स की शुरुआत पूरी पारदर्शिता के साथ की गई। हमारा उद्देश्य वाहवाही लूटना नहीं था बल्कि युवाओं को रोजगार से को जोड़ना था । सबसे महत्वपूर्ण बात यह है प्रशिक्षण शुल्क का बोझ भी छात्रो पर नहीं डाला गया, इस ट्रेनिंग शुल्क की व्यवस्था भी हमने बनवाई । आज वही बच्चे देश और विदेश में रोजगार प्राप्त कर न केवल आत्मनिर्भर बने हैं, बल्कि देश का नाम भी रोशन कर रहे हैं।

कमलनाथ ने आगे कहा कि हमारा उद्देश्य केवल आंकड़े दिखाना नहीं, बल्कि युवाओं की वास्तविक क्षमता और कौशल को निखार कर उन्हें सम्मानजनक रोजगार से जोड़ना था। हजारों युवा आज इसी सोच का परिणाम हैं। जो भी व्यक्ति Skill Centres की सच्चाई और जमीनी हकीकत देखना चाहता है, वह छिंदवाड़ा आकर हमारे Skill Centres स्वयं देखने सादर आमंत्रित है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे

Share this story