अनूपपुर: बजट में जिले को मिली निराशा, पूर्व में स्वीकृत चचाई में 660 मेगावाट विद्युत इकाई को फिर मिली स्वीकृत

अनूपपुर: बजट में जिले को मिली निराशा, पूर्व में स्वीकृत चचाई में 660 मेगावाट विद्युत इकाई को फिर मिली स्वीकृत
WhatsApp Channel Join Now
अनूपपुर: बजट में जिले को मिली निराशा, पूर्व में स्वीकृत चचाई में 660 मेगावाट विद्युत इकाई को फिर मिली स्वीकृत


अनूपपुर, 3 जुलाई (हि.स.)। बुधवार को विधानसभा में मध्यप्रदेश की डॉ. मोहन यादव सरकार ने पहला बजट पेश किया। बजट में अनूपपुर जिले के चचाई स्थित अमरकंटक ताप विद्युत गृह में 660 मेगावाट यूनिट विस्तार के लिए प्रावधान किया गया हैं। यहां पहले से 210 मेगावाट यूनिट का प्लांट स्थापित है। जहां अब 660 यूनिट का नया प्लांट स्थापित होगा। ज्ञात हो कि पूर्व मुख्यसमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने चचाई में 660 यूनिट का नया प्लांट स्थापना हेतु अपने तीसरे कार्य में भूमि पूजन कर चुके हैं।

अनूपपुर जिले को बजट में एक बार फिर मायूसी हाथ लगी हैं। शिक्षा और स्वास्थ्य के संबंध में अनूपपुर जिले में कोई भी प्रावधान नहीं किया गया हैं। जिले में अमरकंटक ताप विद्युत केंद्र की पावर क्षमता को बढ़ाकर 660 मेगावाट करने का बजट में रखा गया हैं। इसके साथ ही आमाडाड-गूजरनाला मार्ग, अमरकंटक में कपिलधारा पहुंच मार्ग, सर्किट हाउस से पाल बंगला तक के लिए मार्ग, होली डे होम से सोनमुड़ा और माईबगिया तक के लिए मार्ग का प्रावधान किया गया हैं। वहीं अनूपपुर-जैतहरी मार्ग पर पड़ने वाले सोन नदी पर पुल का निर्माण किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला/मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story