अनूपपुर: जंगल में मिला बुजुर्ग महिला का सड़ गला शव, नहीं हो पाई शिनाख्त
अनूपपुर, 19 दिसंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत केकरपानी गांव से लगे जंगल में शुक्रवार को एक वृद्ध महिला का शव मिलने की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर शव को बरामद कर कार्रवाई की। शव की शिनाख्त अब तक नहीं हो पाई है।
गांवों में बीते दिनों घूम रही थी महिला
बताया गया कि मृतका की उम्र 60 से 65 वर्ष के बीच थी। वह पिछले कुछ दिनों से केकरपानी और खोलईया गांवों में अकेले विक्षिप्त अवस्था में घूमती रहती थी। कुछ ग्रामीणों द्वारा उसे खाने-पीने की सामग्री भी दी जाती थी। शुक्रवार सुबह ग्रामीणों ने महिला को केकरपानी के जंगल में मृत अवस्था में देखा। उन्होंने इसकी सूचना वनरक्षक और ग्राम पंचायत के सरपंच को दी। सरपंच ने तत्काल कोतवाली पुलिस, अनूपपुर को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंच मृतक वृद्धा के शव का पंचनामा किया। शव कुछ दिन पुराना होने के कारण उसमें सड़न की स्थिति थी। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला चिकित्सालय अनूपपुर भेजा है और अज्ञात वृद्ध महिला की पहचान का प्रयास कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश शुक्ला

