मप्रः भाजपा ने जारी की स्टार प्रचारकों की सूची, पीएम मोदी समेत 40 नेता करेंगे प्रचार

मप्रः भाजपा ने जारी की स्टार प्रचारकों की सूची, पीएम मोदी समेत 40 नेता करेंगे प्रचार
WhatsApp Channel Join Now
मप्रः भाजपा ने जारी की स्टार प्रचारकों की सूची, पीएम मोदी समेत 40 नेता करेंगे प्रचार


मप्रः भाजपा ने जारी की स्टार प्रचारकों की सूची, पीएम मोदी समेत 40 नेता करेंगे प्रचार


- सात केंद्रीय मंत्री और छह राज्यों के मुख्यमंत्री स्टार प्रचारकों में शामिल

भोपाल, 26 मार्च (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह द्वारा मंगलवार देर शाम जारी की गई इस सूची में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी समेत 40 नाम शामिल हैं, जो मध्य प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों में ये स्टार प्रचारक भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में सभाएं करेंगे। इस सूची में प्रधानमंत्री मोदी के अलावा सात केंद्रीय मंत्री और छह राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल हैं।

जारी सूची के अनुसार, भाजपा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केन्द्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, अमित शाह, नितिन गडकरी, ज्योतिरादित्य सिंधिया, स्मृति ईरानी, महेंद्र सिंह, सतीश उपाध्याय, सत्यनारायण जाठिया, जगदीश देवड़ा, राजेंद्र शुक्ला, शिवराज सिंह चौहान, भूपेंद्र पटेल, वीरेंद्र कुमार खटिक, फग्गन सिंह कुलस्ते, योगी आदित्यनाथ, भजनलाल शर्मा, देवेंद्र फडनवीस, केशव प्रसाद मौर्या, हेमंत बिस्वा सरमा, विष्णु देव साय, हितानंद शर्मा, प्रहलाद पटेल, कैलाश विजयवर्गीय, जयभान सिंह पवैया, राकेश सिंह, लाल सिंह आर्य, नारायण कुशवाह, तुलसी सिलावट, निर्मला भूरिया, ऐंदल सिंह कंसाना, गोपाल भार्गव, नरोत्तम मिश्रा, सुरेश पचौरी, कविता पाटिदार और गौरीशंकर बिसेन पार्टी ने स्टार प्रचार बनाया है। हालांकि, पूर्व मुख्यमंत्री और पार्टी की फायर ब्रांड नेता उमा भारती को इस सूची में जगह नहीं दी गई है।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story