संघ कार्यालय वो जाते हैं जो भारत माता की जय जयकार करना जानते हैं : रामेश्वर शर्मा
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार के बयान पर भाजपा विधायक का पलटवार
भोपाल, 08 जनवरी (हि.स.)। इंदौर कलेक्टर के संघ कार्यालय जाने पर कांग्रेस की आपत्ति पर विधायक रामेश्वर शर्मा ने पलटवार किया है। उन्हाेंने कहा है कि संघ कार्यालय वह सब लोग जाते हैं जो भारत माता की जय जयकार करना जानते हैं। हम तो कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार से भी कहेंगे कि उनको किसने रोका है वह भी जाएं संघ कार्यालय और सत्संग करें।
भोपाल की हुजूर विधानसभा सीट से भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने गुरुवार सुबह मीडिया से बातचीत करते हुए मप्र विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस की जब सरकार थी तब कलेक्टर किस हैसियत से कांग्रेस कार्यालय जाते थे। सोनिया गांधी किसी को बुलाती थी तो किस हैसियत से बुलाती थी। सोनिया गांधी तो यूपीए की चेयरपर्सन बनकर पूरे हिंदुस्तान की सुरक्षा परिषद को निर्देश देती रही वह किस हैसियत से देती रही। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ राष्ट्र की ही चिंता करता है व्यक्तियों की नहीं। ना किसी के प्रमोशन की ना किसी के डिमोशन की। वह जब भी चिंता करता है हिंदुस्तान और हिंदुस्तान के तिरंगे के लिए चिंता करता है। इसलिए भारत का कोई भी एसपी हो, कलेक्टर हो, नेता हो या आम आदमी हो उसके संघ कार्यालय जाने में कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए। कांग्रेस के भी जाएं उनको किस ने रोका है। उसमें हमें कोई आपत्ति नहीं है वह जाएं और सत्संग करें। जिसको अच्छा लगता है वह संघ कार्यालय जाता है। संघ कार्यालय वह वह जाते हैं जो भारत माता की जय जयकार करना जानते हैं।
गौरतलब है कि मध्यप्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार ने इंदौर कलेक्टर शिवम वर्मा के संघ कार्यालय जाने पर आपत्ति जताते हुए डीओपीटी को शिकायत करने की बात कही थी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे

