मप्रः रीवा से इंदौर के लिये नियमित विमान सेवा का 22 दिसंबर को होगा शुभारंभ

WhatsApp Channel Join Now
मप्रः रीवा से इंदौर के लिये नियमित विमान सेवा का 22 दिसंबर को होगा शुभारंभ


- उप मुख्यमंत्री ने तैयारियों का लिया जायजा

भोपाल, 19 दिसंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश में रीवा से इंदौर के लिये एटीआर 72 विमान 22 दिसंबर को उड़ान भरेगा। इंडिगो एयरलाइंस की इस नियमित सेवा में वायुयान दोपहर बाद 1.15 बजे रीवा आयेगा तदुपरांत 1.35 बजे इंदौर रवाना होगा। प्रदेश के उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने शुक्रवार को आगामी 22 दिसंबर को आयोजित होने वाले शुभारंभ कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया तथा सभी व्यवस्थायें दुरूस्त रखने के निर्देश संबंधितों को दिये।

उन्होंने बताया कि नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय अपने 40 से अधिक सदस्यीय दल के साथ इंदौर से रीवा आयेंगे। उप मुख्यमंत्री शुक्ल स्वयं इस विमान से 70 से अधिक यात्रियों के साथ इंदौर रवाना होंगे। उप मुख्यमंत्री ने बताया कि रीवा से नई दिल्ली विमान सेवा के बेहतर परिणाम सामने आये हैं। इसको देखते हुए एलायंस एयर अब रविवार को भी नई दिल्ली से रीवा व रीवा से नई दिल्ली के लिये विमान का संचालन करने की कार्यवाही कर रहा है। बैठक में नगर निगम अध्यक्ष व्यंकटेश पाण्डेय, विधायक प्रतिनिधि विवेक दुबे, के.के. गर्ग, बालेन्द्र गौतम सहित इंडिगो के अधिकारी, रीवा एयरपोर्ट के अधिकारी शुभम शर्मा उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

Share this story