भोपालः सैनिक दिवस पर शहीद सैनिकों के परिजनों एवं वीरनारियों को किया गया सम्मानित

WhatsApp Channel Join Now
भोपालः सैनिक दिवस पर शहीद सैनिकों के परिजनों एवं वीरनारियों को किया गया सम्मानित


भोपाल, 14 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में बुधवार को सैनिक दिवस पर शहीद सैनियों के परिजनों और वीरनारियों को सम्मानित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि विधायक रामेश्वर शर्मा एवं भगवान दास सबनानी थे। इस अवसर पर माननीय व्यक्तियों ने सेनाओं के किये अभूतपूर्व योगदान को अपने उद्बोधन से सम्बोधित किया।

दरअसल, भारतीय सशस्त्र सेनाओं के ऐसे जवान जो देश की रक्षा, राज्य की सुरक्षा, आंतरिक सुरक्षा, राष्ट्रीय सुरक्षा एवं देश भक्ति के क्षेत्र में अभूतपूर्व योगदान के लिए राष्ट्र के प्रति कृतज्ञता के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए समर्पित सेवा को नमन् करने के लिए बुधवार को उनके सम्मान में सशस्त्र बल वेटरन्स दिवस प्रत्येक वर्ष की भाँति इस वर्ष भी जिला सैनिक कल्याण कार्यालय, भोपाल में मनाया गया। समारोह में भोपाल के द्वितीय विश्वयुद्ध में भाग लेने वाले पूर्व सैनिक की विधवाएं, वेटरन्स एवं शहीद सैनिकों के परिजनों एवं उनकी वीरनारियों को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया।

समारोह में भोपाल के गणमान्य नागरिकों में पूर्व सैन्य अधिकारी एयर वाईज पी०के श्रीवास्तव, ब्रिगेडियर संजय घोष, कमोडोर मनोज भुरारिया, कर्नल आर. के. बाबा, कमान्डर आर. के. दीक्षित एवं स्थानीय प्रशासन के अपर कलेक्टर प्रकाश शाक्या, डिप्टी कलेक्टर अजय कुमार शर्मा, कर्नल राजीव खत्री, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी एवं जिला सैनिक कल्याण अधिकारी के कर्मचारीगण के अलावा मीडिया के प्रतिनिधी भी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

Share this story