भोपालः नगर निगम परिषद का साधारण सम्मिलन आज, गंदे पानी के मुद्दे पर हंगामे के आसार
भोपाल, 13 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में नगर निगम परिषद का साधारण सम्मिलन आज मंगलवार को पूर्वान्ह 11:30 बजे से आईएसबीटी स्थित परिषद सभागृह में आहूत किया गया है। नगर निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी की अध्यक्षता में आहूत परिषद सम्मिलन की कार्यसूची में सम्मिलित विषयों पर विचार-विमर्श किया जाएगा।
भोपाल नगर निगम परिषद की बैठक में इस बार सियासी माहौल गरम रहने के आसार हैं। दरअसल, इंदौर के भागीरथपुरा में दूषित पानी से हुई मौतों के बाद भोपाल शहर में भी गंदे पानी की सप्लाई को लेकर मामला गरम है। इस मुद्दे को लेकर विपक्ष आक्रामक रुख अपनाने की तैयारी में है। इसके अलावा बैठक में तीन ऐसे प्रस्ताव भी रखे जाएंगे, जिन पर मुहर लगते ही लाखों शहरवासियों को सीधा फायदा मिलने की उम्मीद है। बैठक का एजेंडा जारी कर दिया गया है।
विपक्ष का आरोप है कि शहर के कई इलाकों में बदबूदार और प्रदूषित पानी की सप्लाई हो रही है, जिससे नागरिकों के स्वास्थ्य पर खतरा मंडरा रहा है। कांग्रेस पार्षदों का कहना है कि बार-बार शिकायतों के बावजूद जल की गुणवत्ता में सुधार नहीं हो रहा। इसी मुद्दे को लेकर बैठक में सवाल-जवाब और तीखी बहस होने की संभावना है। पिछली निगम बैठकों में भी जलप्रदाय व्यवस्था को लेकर भारी हंगामा हो चुका है।
बैठक में इन तीन बड़े प्रस्तावों पर सभी की नजरें रहेंगी। पहला प्रस्ताव 829 कॉलोनियों में बल्क कनेक्शन की जगह व्यक्तिगत घरेलू नल कनेक्शन देने से जुड़ा है। इस प्रस्ताव को यदि मंजूरी मिलती है तो लंबे समय से चली आ रही लोगों की मांग पूरी होगी। दूसरा प्रस्ताव मैरिज रजिस्ट्रेशन शुल्क में बड़ी कटौती का है। प्रस्ताव के मुताबिक 30 दिन के भीतर विवाह पंजीयन कराने पर अब सिर्फ 130 रुपए शुल्क देना होगा। तीसरा प्रस्ताव केंद्र सरकार की अमृत 2.0 योजना से जुड़ा है, जिसमें ग्रीन म्युनिसिपल बॉन्ड के जरिए अंशदान जुटाने का रास्ता अपनाया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

