सभी चिकित्‍सा पद्धति का अपना महत्‍व : नरेन्द्र सिंह तोमर

WhatsApp Channel Join Now
सभी चिकित्‍सा पद्धति का अपना महत्‍व : नरेन्द्र सिंह तोमर


- वैकल्पिक चिकित्‍सक महा सम्‍मेलन में शामिल हुए विधानसभा अध्‍यक्ष

भोपाल, 11 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश विधानसभा के अध्‍यक्ष नरेन्‍द्र सिंह तोमर ने कहा कि वैकल्पिक चिकित्‍सा पद्धति में बहुत की चिकित्‍सा पद्धति का संगम है। सभी चिकित्‍सा पद्धति उपयोगी होती है, लेकिन हर चिकित्‍सा पद्धति को वि‍कसित होने में समय लगता है। समय के साथ-साथ चिकित्‍सा पद्धति में बदलाव होता है। एक समय मानव के लिए प्राकृतिक चिकित्‍सा पद्धति सबसे अनुकूल थी। इलेक्‍ट्रो होम्‍योपैथी को भी पूरक चि‍कित्‍सा मानना चाहिए।

विधानसभा अध्‍यक्ष रविवार को राजधानी भोपाल में इलेक्‍ट्रो होम्‍योपैथी के जनक डॉ. काउंट सीजर मैटी की जयंती पर आयोजित वैकल्पिक चिकित्‍सक महासम्‍मेलन काे मुख्‍य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम का आयोजन वैकल्पिक चिकित्‍सक संघ, मध्‍य प्रदेश ने किया था।

विधानसभा अध्‍यक्ष ने कहा कि सभी चिकित्‍सा पद्धति का अपना महत्‍व है। चि‍कित्‍सक को उसी पद्धति में ही इलाज करना चाहिए। इससे वह चिकित्‍सा पद्धति एक दिन अवश्‍य मान्‍यता प्राप्‍त करेगी। उन्‍होंने कहा कि हमें अपनी चिकित्‍सा पद्धति पर विश्‍वास होना चाहिए और उस पर दृढ़ रहना चाहिए।

उन्‍होंने आयोजन वैकल्पिक चिकित्‍सक संघ के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए कहा कि व्‍यक्तिगत कार्य करना ज्‍यादा कठिन नहीं होता है, लेकिन बहुत सारे लोगों को लेकर संगठित भाव से किसी लक्ष्‍य की ओर बढ़ना यह एक मुश्किल कार्य है। उन्होंने कहा कि वैकल्पिक चिकित्‍सक संघ के प्रयास प्रशंसनीय है। ---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

Share this story