भोपाल में सयाजी होटल के स्टोर रूम में लगी भीषण आग, दमकल ने डेढ़ घंटे में काबू पाया

WhatsApp Channel Join Now
भोपाल में सयाजी होटल के स्टोर रूम में लगी भीषण आग, दमकल ने डेढ़ घंटे में काबू पाया


भोपाल, 22 दिसंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश की राजधानी भाेपाल में भदभदा रोड स्थित सायाजी होटल के स्टोर रूम में सोमवार सुबह आग लग गई। आग की चपेट में आकर स्टोर रूम में रखा टेंट का सामान जलकर राख हो गया। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया, जिससे बड़ा हादसा टल गया। इस दाैरान आग की वजह से होटल में अफरा-तफरी का माहौल भी बन गया।

सायाजी होटल भदभदा क्षेत्र में सैर-सपाटा के ठीक सामने स्थित है। होटल परिसर के आगे की ओर स्टोर रूम बना हुआ है, जहां शादी-समारोह और अन्य आयोजनों में उपयोग होने वाला सामान रखा जाता है। प्राथमिक जानकारी के अनुसार, सायाजी होटल के परिसर में आगे की ओर बने स्टोर रूम में सोमवार सुबह जनरेटर चालू था। इसी दौरान सुबह करीब सवा आठ बजे जनरेटर में शॉर्ट सर्किट हुआ, जिससे वहां रखे टेंट, चादरें और अन्य ज्वलनशील सामान में आग लग गई। कपड़े और टेंट सामग्री होने के कारण आग तेजी से फैलती चली गई और कुछ ही मिनटों में लपटें करीब 10 फीट तक ऊपर उठने लगीं। धुआं भदभदा ब्रिज से भी दिखाई दे रहा था। आग तेजी से न फैले, इसलिए होटल के कर्मचारी भी दौड़ पड़े। सूचना मिलते ही माता मंदिर समेत आसपास के फायर स्टेशनों से दमकलें मौके पर पहुंचीं। नगर निगम, पुलिस अमला भी मौके पर मौजूद रहा।दमकलकर्मियों ने करीब एक घंटे में आग पर पूरी तरह नियंत्रण पा लिया। माता मंदिर फायर स्टेशन के फायर आफिसर प्रदीप श्रीवास्तव ने बताया कि आग बुझाने में करीब डेढ़ घंटा लगा। सौभाग्य से आग स्टोर रूम तक ही सीमित रही। उस समय होटल में कई यात्री ठहरे हुए थे, लेकिन स्टोर रूम और मुख्य होटल भवन के बीच करीब 50 मीटर की दूरी होने से किसी बड़े हादसे की आशंका नहीं बनी। घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे

Share this story