भोपाल में जीतू पटवारी ने वार्डों में पहुंचकर किया वाटर ऑडिट, कहा-शुद्ध पेयजल देना सरकार का फर्ज
भोपाल, 12 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के भागीरथपुरा क्षेत्र में दूषित पानी से 23 लाेगाें की माैत के बाद सियसासी पारा हाई हाे गया है।भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के उद्देश्य से प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा पूरे मध्यप्रदेश में प्रत्येक वार्ड में “वॉटर ऑडिट” कराने का निर्णय लिया है। इसी क्रम में साेमवार काे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने राजधानी भाेपाल में गंदे पानी का रियलिटी टेस्ट किया।
प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने वार्ड 25 (बाणगंगा) और नरेला विधानसभा (वार्ड 75–79, नवाब कॉलोनी) का निरीक्षण किया, जहां नलों से कीड़े युक्त दूषित पानी मिला। कांग्रेस ने पूरे मध्यप्रदेश में हर वार्ड में वॉटर ऑडिट कराने और शुद्ध पानी मिलने तक संघर्ष जारी रखने का ऐलान किया।
सोमवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी खुद सड़कों पर उतरे और राजधानी भोपाल में पानी की हकीकत का रियलिटी टेस्ट किया। जीतू पटवारी ने दक्षिण पश्चिम विधानसभा भोपाल के वार्ड क्रमांक 25, बाणगंगा क्षेत्र का स्थल निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ जिला कांग्रेस अध्यक्ष भोपाल शहर प्रवीण सक्सेना ,नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष श्रीमती शबीस्ता ज़की उपस्थित रहीं। निरीक्षण में पाया गया कि सीवर लाइन के समानांतर पेयजल पाइपलाइन डाली गई है तथा नलों से दूषित, कीड़े युक्त पानी आ रहा है। इसके बाद कांग्रेस नेता नरेला विधानसभा के वार्ड क्रमांक 75, 76, 77, 78 और 79 सहित नवाब कॉलोनी आदि क्षेत्रों में जाकर निरीक्षण किया गया। इस दौरान नरेला विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी मनोज शुक्ला उपस्थित रहे, वहाँ भी लोगों को दूषित पानी मिल रहा है, जो जनता के स्वास्थ्य के साथ सीधे खिलवाड़ है।
निरीक्षण के दौरान नलों से कीड़े युक्त दूषित पानी निकलता देख कांग्रेस ने नगर निगम और राज्य सरकार पर तीखा हमला बोला। जीतू पटवारी ने कहा कि सीवर लाइन के समानांतर पेयजल पाइपलाइन बिछाई गई है, जिसके चलते नलों में गंदा और बदबूदार पानी पहुंच रहा है। जीतू पटवारी ने कहा कि नागरिकों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराना सरकार का दायित्व है, लेकिन भोपाल नगर निगम एवं मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार इस गंभीर जनस्वास्थ्य मुद्दे पर उदासीन बनी हुई है। कांग्रेस ने स्पष्ट किया कि नागरिकों को शुद्ध पेयजल दिलाने तक संघर्ष जारी रहेगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे

