भोपाल: ईरानी डेरे में पुलिस पर हमला, जवानों ने लाठीचार्ज कर खदेड़ा, 10 महिलाओं समेत 34 गिरफ्तार
- विदेशी मुद्रा, स्पोर्ट्स बाइक और फर्जी प्रेस कार्ड बरामद
भोपाल, 28 दिसम्बर (हि.स.)। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के कुख्यात ईरानी डेरे (अमन कॉलोनी) में रविवार को हिस्ट्रीशीटर को पकड़ने पहुंची पुलिस पर हमला हो गया। पहले स्थानीय महिलाओं ने पुलिस का रास्ता रोका और पथराव किया, फिर पुरुषों के साथ मिलकर जवानों से झूमाझटकी की। पुलिस ने लाठीचार्ज कर हंगामा करने वालों को खदेड़ा और बलवा करने के आरोप में 24 पुरुष और 10 महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के ठिकानों से एक नकली पिस्तौल, 21 दोपहिया वाहन और 51 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। इलाके में भारी पुलिस बल तैनात है।
जानकारी के अनुसार, भोपाल के निशातपुरा थाना इलाके के ईरानी डेरे में रविवार को पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से दबिश देकर अपराधियों को चारों ओर से घेर लिया। 'कॉम्बिंग गश्त' के तहत की गई इस व्यापक कार्रवाई के दौरान बदमाशों को बचाने के लिए महिलाओं और स्थानीय रहवासियों ने पुलिस टीम का रास्ता रोककर उन्हें छुड़ाने का हिंसक प्रयास किया, लेकिन भारी पुलिस बल ने सख्त घेराबंदी कर सभी को दबोच लिया। पकड़े गए बदमाशों में राजस्थान, महाराष्ट्र और गुजरात के कई इनामी और वांटेड अपराधी शामिल हैं।
सर्चिंग के दौरान पुलिस को मौके से अपराध में इस्तेमाल होने वाला और चोरी का भारी मात्रा में संदिग्ध सामान मिला है। जब्त किए गए सामान में 21 महंगी स्पोर्ट्स बाइक (बिना नंबर प्लेट), 51 मोबाइल फोन, एक एप्पल टैबलेट और एक नकली पिस्टल शामिल है। सबसे चौंकाने वाला तथ्य यह है कि पुलिस को मौके से अमेरिकी डॉलर और ईरानी रियाल जैसी विदेशी मुद्राएं भी मिली हैं। इसके अतिरिक्त, ये शातिर बदमाश अपराध के दौरान अपनी पहचान छिपाने के लिए फर्जी 'पत्रकार' के माइक और आईडी कार्ड का उपयोग कर रहे थे, जिन्हें पुलिस ने जब्त कर लिया है।
क्षेत्र के डीसीपी मयूर खंडेलवाल ने बताया कि भोपाल की अमन कॉलोनी स्थित ईरानी डेरे के युवकों द्वारा शहर सहित आसपास के जिलों में लगातार वारदातें किए जाने की सूचनाएं मिल रही थीं। आरोपी कभी नकली पुलिस बनकर ठगी की वारदातों को अंजाम देते थे, तो कभी मोबाइल और चेन स्नेचिंग जैसे अपराध करते थे। रविवार को भोपाल पुलिस की एक टीम ईरानी डेरे में हिस्ट्रीशीटर राजू को पकड़ने गई थी। डेढ़ सौ से ज्यादा पुलिसकर्मियों ने घरों की तलाशी लेनी चाही तो महिलाओं ने विरोध शुरू कर दिया। वे पुलिसकर्मियों के सामने खड़ी हो गईं। जल्द ही पुरुष भी प्रदर्शन में शामिल होकर हंगामा करने लगे। महिला पुलिसकर्मियों सहित जवानों से खींचातानी करने लगे।
स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा। पुलिस ने शासकीय कार्य में बाधा डालने और हमला करने वालों के विरुद्ध अलग से एफआईआर दर्ज की है। गिरफ्तार किए गए पुरुषों में कई ऐसे शातिर चेन स्नेचर और लुटेरे शामिल हैं, जिन पर पांच-पांच हजार रुपये तक के इनाम घोषित थे। कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम को इलाके के बदमाश काला ईरानी के घर से एक नकली पिस्तौल मिली। उसने स्वीकार किया कि इस पिस्तौल का इस्तेमाल लोगों को धमकाने और डराने के लिए करता था। वह नकली पुलिसकर्मी बनकर ठगी की वारदातों को भी अंजाम दे चुका है।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

