भोपाल संभाग में महिला सुरक्षा एवं जागरूकता के लिए चलेगा विशेष अभियानः संभागायुक्त

WhatsApp Channel Join Now
भोपाल संभाग में महिला सुरक्षा एवं जागरूकता के लिए चलेगा विशेष अभियानः संभागायुक्त


भोपाल संभाग में महिला सुरक्षा एवं जागरूकता के लिए चलेगा विशेष अभियानः संभागायुक्त


- अभियान के लिए सभी विभागों की समय-सीमा तय

भोपाल, 02 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में संभागायुक्त संजीव सिंह ने शुक्रवार को समय-सीमा बैठक में सभी जिलों में महाविद्यालयों एवं स्कूलों में महिला सुरक्षा के जागरूकता अभियान कार्यक्रमों के लिए उच्च शिक्षा, स्कूल, महिला एवं बाल विकास एवं पुलिस विभाग के साथ संयुक्त दलों का गठन किया है। जिसमें महिलाओं एवं बालिकाओं को जिला स्तर पर हब फॉर इमपॉवरमेंट बूमेन जन जागरूकता कार्यक्रम अंतर्गत, घरेलू हिंसा, निरोधक कार्यक्रम, बाल विवाह मुक्त, प्रतिज्ञा, पीसीपीएनडीटी अधिनियम, जागरूकता अभियान, सायबर सुरक्षा, आत्म रक्षा कार्यक्रम के साथ महिला सम्मान एवं सुरक्षा को लेकर बालिकाओं एवं समाज में व्यापक संवेदनशीलता विकसित करने के लिए अभियान चलाया जाए।

संभागायुक्त सिंह ने कहा कि प्रथम चरण में सभी महाविद्यालयों एवं संभाग के सभी जिलों में 50 - 50 स्कूलों को शामिल किया जाए। जिला स्तरीय ऑनलाइन मॉनीटरिंग सिस्टम जिला टॉस्क फोर्स कमेटी महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा किया जाएगा। सभी जिला स्तर पर मास्टर ट्रेनर नियुक्त किए जाए। मॉस्टर ट्रेनर के साथ पुलिस का दल भी शामिल होगा। जिनके द्वारा सभी जिलों के महाविद्यालय एवं स्कूलों में जागरूकता कैम्प आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि आगामी एक सप्ताह के अंदर महिला एवं बाल विकास विभाग, स्कूल शिक्षा, उच्च शिक्षा संयुक्त कार्य योजना प्रस्तुत करें।

संभागायुक्त सिंह ने समय सीमा बैठक में कलेक्टर्स - कमिश्नर्स कान्फ्रेंस के सभी विभागों के बिन्दुओं पर विस्तृत चर्चा कर विभागीय लक्य्मा एवं कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए। कृषि एवं संबद्ध क्षेत्र से प्राकृतिक एवं जैविक खेती उत्पादों की प्रभावी मार्केट एवं विक्रय के लिए सभी जिलों में बाजार की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने पशुपालन विभाग की समीक्षा करते हुए भोपाल संभाग में दुग्ध उत्पादन के लक्ष्य को 50 लाख लीटर तक पहुँचाने के महत्वाकांक्षी लक्य्मा के अनुरूप विस्तृत कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए। स्वास्थ्य विभाग में गर्भवती महिलाओं, शिशुओं, कुपोषित बच्चों की पहचान एवं उपचार के लिए विस्तृत कार्य योजना तैयार करने धरती आभा कार्यक्रम के अंतर्गत, जनजातीय, ग्राम पंचायतों में शत-प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश दिए।

संभागायुक्त ने निर्देश दिए कि सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का निराकरण तेजी से किया जाए। जो शिकायतें 100 दिवस से अधिक समय से लंबित हैं, उन पर विशेष ध्यान देकर निराकरण की कार्रवाई सुनिश्चित करें। लोक निर्माण और अन्य संबंधित विभागों द्वारा सड़कों की मरम्मत का कार्य तेजी से किया जाए। उन्होंने कहा कि अधिकारी प्रो-एक्टिव एवं रुचि लेकर हितग्राहियों को शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाना सुनिश्चित करें। बैठक में संयुक्त संचालक नकी जहां कुरैशी, संयुक्त संचालक शिक्षा अरविंद्र चोरगढ़े सहित अन्य विभाग संभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

Share this story