भोपालः कलेक्टर ने सुनी लोगों की समस्याएं, जनसुनवाई में 145 आवेदन प्राप्त हुए

WhatsApp Channel Join Now
भोपालः कलेक्टर ने सुनी लोगों की समस्याएं, जनसुनवाई में 145 आवेदन प्राप्त हुए


भोपाल, 13 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के भोपाल में कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने मंगलवार को जिले से जनसुनवाई में आए नागरिकों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान उन्होंने अनेक समस्याओं का निराकरण मौके पर ही किया। जनसुनवाई में आए नागरिकों से 145 आवेदन प्राप्त हुए। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ इला तिवारी, एडीएम अंकुर मेश्राम एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

कलेक्टर ने जनसुनवाई में आए हर एक आवेदक से धैर्यपूर्वक उनकी समस्याओं पर चर्चा की और उन्हें उनके शीघ्र निराकरण का आश्वासन भी दिया। उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को नागरिकों से प्राप्त आवेदनों पर संवेदनशील रूख अपनाते हुए निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने आवेदकों की समस्याओं पर संबंधित क्षेत्र के अधिकारियों को कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

सैनिक दिवस पर शहीदों के परिजनों का होगा सम्मान

वेडरेन्स डे सम्मान समारोह के आयोजन में भोपाल जिले में निवासरत शहीद के परिजनों, वीरनारियों अलंकृत सैनिकों का सम्मान समारोह 14 जनवरी को प्रात: 10.15 बजे से जिला सैनिक कल्याण कार्यालय विश्रामगृह बाणगंगा चौराहा, भोपाल के सभागार में आयोजित होगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एयर वाईज मार्शल पी.के. श्रीवास्तव रहेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

Share this story