भोपाल शहर की नई पहचान गुलाब नगरी के रूप में होगी : मंत्री कुशवाह

WhatsApp Channel Join Now
भोपाल शहर की नई पहचान गुलाब नगरी के रूप में होगी : मंत्री कुशवाह


- वर्ल्ड रोज कन्वेंशन-2028: भोपाल में दो दिवसीय गुलाब प्रदर्शनी का समापन

भोपाल, 11 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के भोपाल शहर की नई पहचान गुलाब नगरी के रूप में होगी। इसके लिये वर्ल्ड रोज सोसायटी और उद्यानिकी विभाग संयुक्त प्रयास करेगा। यह बात प्रदेश के उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण मंत्री नारायण सिंह कुशवाह रविवार को यहां आयोजित दो दिवसीय 45वीं अखिल भारतीय गुलाब प्रदर्शनी के समापन अवसर पर कही।

उन्होंने कहा कि जनवरी 2028 वर्ल्ड रोज कन्वेंशन भोपाल में आयोजित किया जायेगा, जिसमें 40 देशों से गुलाब विशेषज्ञ भाग लेंगे। इसमें गुलाब खेती, प्रदर्शनी, कार्यशालाएं और बागवानी पर नवाचारों में विषय-विशेषज्ञ सम्मिलित होंगे।

मंत्री कुशवाह ने कहा कि इस आयोजन में गुलाब उत्पादन को प्रोत्साहित करने के लिये व्यवसायिक से लेकर शौकिया तौर पर बगीचे, टैरिस गार्डन या गमलों में पौधे रोपित करते हैं, उन्हें विभिन्न पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर पर्यावरण के प्रति उनकी रूझान को बनाये रखने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2028 में होने वाले वर्ल्ड रोज कन्वेंशन के लिये भोपाल शहरवासियों की सहभागिता से शासकीय और निजी उद्यानों को गुलाब उद्यानों के रूप में विकसित किया जायेगा। उद्यानिकी विभाग द्वारा संचालित गुलाब उद्यान को अंतर्राष्ट्रीय स्तर का बनाने का प्रयास किया जायेगा। इसके लिये आवश्यक संसाधनों की पूर्ति राज्य सरकार द्वारा की जायेगी। उन्होंने लोगों से अपने घर आंगन में छोटे-छोटे उद्यान विकसित करने का आहवान किया।

उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण आयुक्त अरविंद दुबे ने इस भव्य आयोजन के लिये भोपालवासियों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा वर्ष 2026 को किसान कल्याण वर्ष के रूप में मना रही है। इसमें उद्यानिकी विभाग द्वारा फूलों की खेती को प्रोत्साहित करने की विशेष कार्ययोजना तैयार की गई है। दुबे ने कहा कि फूलों का उत्पादन आज के दौर में रोजगार का बड़ा माध्यम बनता जा रहा है। बड़ी संख्या में शिक्षित किसान, युवा उद्यमी फूलों के उत्पादन से जुड़कर लाभ कमा रहे हैं।

वर्ल्ड रोज सोसायटी के अध्यक्ष सुशील प्रकाश ने कहा कि यह एक अंतरराष्ट्रीय संगठन है, जो हर 3 साल में विश्व में गुलाब सम्मेलन आयोजित करती है। गुलाबों के प्रचार-प्रसार, शोध और बागवानी करने के लिये काम करने वाली महत्वपूर्ण संस्था है। मध्य प्रदेश रोज सोसायटी इसकी महत्वपूर्ण सदस्य है। उन्होंने बताया कि 2025 में जापान में हुए 20वें विश्व गुलाब सम्मेलन में 2028 में होने 21वें गुलाब सम्मेलन की मेजबानी करने का अवसर मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल को प्राप्त हुआ है।

विजेताओं को किया पुरस्कृत

दो दिवसीय गुलाब प्रदर्शनी के समापन कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। इनमें संस्थागत उद्यान विकास के लिये ओवरऑल चैम्पियनशिप विधानसभा उद्यान को दी गई। व्यक्तिगत श्रेणी में ओवरऑल चैम्पियनशिप भावना पाण्डे को, किंग ऑफ द शो, प्रिंसेंस ऑफ शो और सर्वोत्तम सफेद गुलाब के लिये बीएमएचआरसी को रनिंग शील्ड प्रदान की गई। इसके साथ ही अन्य वर्गों में विजेताओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गये।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

Share this story