भोपाल के स्नूकर क्लब में युवक पर जानलेवा हमला, सिर और चेहरे पर किए वार

WhatsApp Channel Join Now
भोपाल के स्नूकर क्लब में युवक पर जानलेवा हमला, सिर और चेहरे पर किए वार


भोपाल, 18 दिसंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में बुधवार देर रात तक अवैध रूप से संचालित हो रहे स्नूकर क्लब में एक युवक पर जानलेवा हमला किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। कोहेफिजा थाना क्षेत्र के लालघाटी के स्नूकर क्लब पर फरदीन नामक युवक पर दाे बदमाशाें ने नुकीले हथियार से हमला कर दिया। आरोपी ने फरियादी पर एक के बाद एक करीब सात वार किए। लहूलुहान युवक बेसुध होकर जमीन पर गिर गया। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। स्नूकर क्लब पर मौजूद अन्य लोगों ने फरदीन की जान बचाई है। पूरी वारदात क्लब में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

जानकारी के अनुसार बुधवार रात करीब डेढ़ बजे लालघाटी इलाके में डेविड स्नूकर क्लब पर गेम खेलते समय बेकरी संचालक फरदीन पर एक युवक ने जानलेवा हमला कर दिया। वह हाथ में पंच पहने था। पुराने विवाद के चलते आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया है। आरोपी और फरियादी के बड़े भाई के बीच 10 दिन पहले विवाद हुआ था। इसी का बदला लेने की नीयत से वारदात को अंजाम दिया गया। दोनों आरोपी अमन और जिब्रान बताए जा रहे है। फरदीन के सिर पर गंभीर चोट आई है। मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह बीच-बचाव कर उसकी जान बचाई और उसे तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज जारी है। स्नूकर क्लब में लगा वारदात का सीसीटीवी वीडियो गुरुवार काे सोशल मीडिया पर सामने आया है।

टीआई केजी शुक्ला के मुताबिक फरियादी फरीद खान कोतवाली इलाके में रहते हैं और वहीं बेकरी का संचालन करते हैं। डेविड पुल पर गेम खेलते समय, फरीद पर हाथ में पंच पहन कर अचानक हमला किया। जिससे उसे छोटे आई हैं, उसकी सूचना पर एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। हमले के आरोपी अमन और जिब्रान हैं, जिनकी तलाश की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही दोनों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे

Share this story