मप्रः बैतूल-खंडवा स्टेट हाईवे पर तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलटी, दो युवक गंभीर
बैतूल, 19 दिसंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के बैतूल-खंडवा स्टेट हाईवे पर गुरुवार देर रात एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित हाेकर पलट गई। हादसे में कार सवार दाे युवक गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलाें काे इलाज के लिए जिला चिकित्सालय बैतूल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार हादसा चिचोली थाना क्षेत्र में गुरुवार देर रात करीब दो बजे ग्राम महूपानी के पास हुआ। कार इंदौर से छिंदवाड़ा की ओर जा रही थी। रास्ते में चालक को नींद की झपकी आ गई, जिससे वाहन पर से नियंत्रण हट गया और कार सीधे रपटे में गिरकर पलट गई। हादसे में छिंदवाड़ा निवासी सचिन आत्माराम (25) और उदय संतोष सोनी (22) घायल हो गए। हादसे के बाद माैके पर माैजूद लोगों ने तुरंत घायलों को कार से बाहर निकाला और वाहन की मदद से जिला चिकित्सालय बैतूल पहुंचाया। सूचना मिलने पर चिचोली पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि युवक इंदौर से खंडवा होते हुए छिंदवाड़ा जा रहे थे। पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे

