बैतूलः मुलताई में ताप्ती महोत्सव का भव्य शुभारंभ, लोक नृत्य और भक्ति गायन ने बांधा समां

WhatsApp Channel Join Now
बैतूलः मुलताई में ताप्ती महोत्सव का भव्य शुभारंभ, लोक नृत्य और भक्ति गायन ने बांधा समां


बैतूलः मुलताई में ताप्ती महोत्सव का भव्य शुभारंभ, लोक नृत्य और भक्ति गायन ने बांधा समां


बैतूल, 14 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के बैतूल जिले के मुलताई नगर में बुधवार देर शाम तीन दिवसीय ताप्ती महोत्सव का भव्य आगाज हुआ। केंद्रीय राज्य मंत्री एवं क्षेत्रीय सांसद दुर्गादास उईके, मुलताई विधायक चंद्रशेखर देशमुख और नगर पालिका अध्यक्ष वर्षा गडेकर ने मां ताप्ती के चित्र के सामने दीप प्रज्ज्वलित कर महोत्सव का शुभारंभ किया। इस अवसर पर नगर पालिका सीएमओ वीरेंद्र तिवारी भी उपस्थित रहे।

सीएमओ वीरेंद्र तिवारी ने बताया कि ताप्ती महोत्सव का आयोजन हर साल संस्कृति विभाग द्वारा किया जाता है। महोत्सव के पहले दिन मां ताप्ती पर आधारित विशेष समवेत प्रस्तुति ‘अमृतधारा–ताप्ती’ का मंचन किया गया। इस प्रस्तुति में ताप्ती नदी की कथा, लोक जीवन में उसका महत्व, उपयोगिता और जनजीवन पर नदियों के प्रभाव को नृत्य, संगीत, अभिनय और संवाद के माध्यम से दिखाया गया। इस प्रस्तुति की सूत्रधार प्रसिद्ध अभिनेत्री हिमानी शिवपुरी रहीं।

कार्यक्रम में सांगली के अनिल भीमराव कोलेकर और उनके साथियों ने धनगरी गाजा लोक नृत्य प्रस्तुत किया। इसके बाद जयपुर की प्रसिद्ध भजन गायिका सुरभि चतुर्वेदी ने भक्ति गीतों की प्रस्तुति देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

महोत्सव के दूसरे दिन 15 जनवरी को सबसे पहले धनगरी गाजा नृत्य की प्रस्तुति होगी। इसके बाद दुर्ग के सुखदेव दास बंजारा और उनके साथियों द्वारा पंथी नृत्य प्रस्तुत किया जाएगा। भोपाल के संजय के. श्रीवास्तव और उनके समूह द्वारा सुगम संगीत की प्रस्तुति दी जाएगी। इसी दिन अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन भी होगा। ताप्ती महोत्सव के अंतिम दिन 16 जनवरी को पंथी नृत्य की प्रस्तुति के बाद मुंबई की प्रसिद्ध गायिका अरुणिता कांजीलाल सुगम संगीत प्रस्तुत करेंगी। इसी के साथ तीन दिवसीय ताप्ती महोत्सव का समापन होगा। ताप्ती महोत्सव में बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद ले रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

Share this story