(अपडेट) मप्रः एटीएस ने खंडवा से नाबालिग समेत दो को हिरासत में लिया, सिमी-आईएम से संबंध होने का शक
खंडवा, 4 जुलाई (हि.स.)। भोपाल एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड (एटीएस) ने गुरुवार सुबह चार बजे खंडवा से छापामार दो लोगों को उठाया है। इनमें एक नाबालिग है। एटीएस ने सलूजा कॉलोनी से युवक को पकड़ा, इसके बाद गुलमोहर कॉलोनी से नाबालिग को उठाया। माना जा रहा है कि इसके तार कोलकाता के आतंकी मामले से जुड़े हो सकते हैं। इंदौर आईजी अनुराग का कहना है कि इस रेड के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है।
दरअसल, पिछले साल जनवरी में बंगाल की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने शहर के खानशाहवली इलाके से अब्दुल रकीब कुरैशी को पकड़ा था। रकीब के संपर्क सिमी और आईएसआईएस से थे। बताया जा रहा है कि टीम को ऐसा इनपुट मिला है कि फैजान, रकीब के संपर्क में था। नाबालिग को इसलिए पकड़ा गया, क्योंकि वह फैजान के संपर्क में है। फैजान और नाबालिग दोनों मैकेनिक का काम करते हैं।
फैजान के बारे में बताया जा रहा है कि वह सोशल मीडिया पर धार्मिक उन्माद से संबंधित वीडियो अपलोड करता है। अपने वीडियो में इस्लामिक स्टेट का जिक्र करता है। परिजन का कहना है कि टीम में करीब आठ जवान थे, जिनमें चार लोग मिलिट्री ड्रेस और हथियारबंद थे। दो महिला जवान भी थीं।
गुलमोहर कॉलोनी में रहने वाले मुबारिक खान ने बताया कि मैं सुबह 4 बजे मस्जिद जाने के लिए उठा। बाहर निकला तो नाबालिग के घर के बाहर मिलिट्री के जवान खड़े हुए थे। उन्होंने मुझसे कहा कि आप घर के अंदर चले जाओ। कुछ लोग सिविल ड्रेस में गाड़ियों से उतरे और नाबालिग के घर में घुस गए। नाबालिग को ले जाने पर उसकी दादी ने पूछा कि किस लिए ले जा रहे हो तो कहने लगे कि सहयोग करो।
फैजान के परिवार वालों का कहना है कि पुलिस वाले हम सभी के मोबाइल भी जब्त करके ले गए हैं। नाबालिग के परिवार वालों से आठ मोबाइल और फैजान के घर से चार मोबाइल ले गए हैं। नाबालिग के परिवार वालों ने एसपी और थाना कोतवाली में शिकायत की हैं। उन्होंने कहा कि बगैर पूछे हमारे बच्चे को ले गए। हमें वजह तक नहीं बताई।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/नेहा/नेहा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।