मप्र विधानसभा उपचुनावः कांग्रेस ने भी घोषित किए उम्मीदवार
- बुधनी से राजकुमार पटेल और विजयपुर से मुकेश मल्होत्रा को दिया टिकट
भोपाल, 20 अक्टूबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश में बुधनी और विजयपुर विधानसभा सीट पर होने जा रहे उपचुनावों के लिए कांग्रेस ने भी रविवार को अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। कांग्रेस ने बुधनी सीट पर राजकुमार पटेल को प्रत्याशी बनाया है, जबकि विजयपुर सीट पर मुकेश मल्होत्रा को टिकट दिया है।
बता दें क एक दिन पहले ही भाजपा ने बुदनी से रमाकांत भार्गव को और विजयपुर सीट से रामनिवास रावत को अपना उम्मीदवार घोषित किया था। इन दोनों सीटों पर सीधा मुकाबला भाजपा और कांग्रेस की बीच होना है। बुदनी से कांग्रेस ने वरिष्ठ नेता डॉ. राजकुमार पटेल को टिकट दिया है। वे बुदनी से 199 में विधायक रह चुके हैं और वर्तमान में प्रदेश उपाध्यक्ष हैं। विजयपुर से कांग्रेस ने मुकेश मल्होत्रा को टिकट दिया है। मुकेश मल्होत्रा भाजपा नेता रहे हैं। हैं। उन्होंने साल 2023 के विधानसभा चुनाव में टिकट नहीं मिलने से नाराज होकर भाजपा छोड़ निर्दलीय चुनाव लड़ा था और तीसरे स्थान पर रहे थे। बाद में वे कांग्रेस में शामिल हो गए।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।