राजगढ़ः ट्रेडमार्क का उल्लंघन कर लाभ कमाने वाला आरोपित गिरफ्तार,नकली हेलोग्राम व ब्रांडेड बारदाने जब्त

WhatsApp Channel Join Now
राजगढ़ः ट्रेडमार्क का उल्लंघन कर लाभ कमाने वाला आरोपित गिरफ्तार,नकली हेलोग्राम व ब्रांडेड बारदाने जब्त


राजगढ़,16 जनवरी (हि.स.)। करनवास थाना पुलिस टीम ने सूचना पर काॅपीराइट एवं ट्रेडमार्क का उल्लंघन कर निजी लाभ कमाने वाले आरोपित को गिरफ्तार किया है, जो निजी लाभ कमाने के उद्देश्य से प्रतिष्ठित कंपनी के नाम का दुरुपयोग कर रहा था। पुलिस ने आरोपित के कब्जे से 6550 नकली हेलोग्राम, 110 खाली प्रिंटेड बोरियां, 873 ब्रांडेड पर्चे सहित पैकेजिंग सामग्री जब्त की है।

थाना प्रभारी कर्मवीर सिंह ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार, 15 जनवरी को गोयनका ऑयल इंडस्ट्रीज खामगांव महाराष्ट्र के मार्केटिंग मैनेजर शुभय आर्य ने सूचना दी, दामड़िया रोड़ स्थित एक गोदाम में उनकी कंपनी के रजिस्टर्ड ट्रेडमार्क का अवैध रुप से उपयोग कर दूसरी कंपनी की खल को गोयनका ब्रांड में री-पैकेज कर बाजार में बेचा जा रहा है। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने ग्राम दामड़िया रोड स्थित गोदाम पर दबिश देकर मालिक जीवन (42) पुत्र दीपचंद जायसवाल निवासी सुल्तानिया को हिरासत में लिया, जो गोयनका कंपनी की ब्रांडेड बोरियों में माल भरकर मशीन से सिलाई करते हुए रंगेहाथ पकड़ा गया।

पुलिस ने मौके से गोयनका कंपनी के नाम से भरी हुई 22 री-पैकेज बोरियां,गोयनका ऑयल इंडस्ट्रीज के 110 खाली प्रिंटेड बारदाने, 6550 नकली हेलोग्राम, लगभग 873 ब्रांडेड पर्चे, आरइवीओ कंपनी की सिलाई मशीन, सिलाई धागे के बंडल एवं कंपनी नाम वाली पैकेजिंग टेप जब्त किए। पूछताछ पर आरोपित ने स्वीकार किया कि स्वर्णा इंडस्ट्रीज की खल को गोयनका ऑयल इंडस्ट्रीज की डबल मशाल एवं गौरक्षक भोग जैसी प्रसिद्व ब्रांडेड बोरियों में भरकर साथ ही नकली हेलोग्राम-टैग लगाकर किसानों एवं दुकानदारों को बेच रहा था। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ धारा 318(4), 347(1), 349(क) बीएनएस, काॅपीराइट अधिनियम की धारा 51, 63 के तहत प्रकरण दर्ज किया। कार्रवाई के दौरान थाना प्रभारी कर्मवीरसिंह, एएसआई रमेश यादव, प्रआर.मनोज, आर.सुनील सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक

Share this story