मप्रः सेना भर्ती के द्वितीय चरण के अतिरिक्त नियुक्तियों के परिणाम घोषित

WhatsApp Channel Join Now
मप्रः सेना भर्ती के द्वितीय चरण के अतिरिक्त नियुक्तियों के परिणाम घोषित


मप्रः सेना भर्ती के द्वितीय चरण के अतिरिक्त नियुक्तियों के परिणाम घोषित


भोपाल, 08 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश में सेना भर्ती कार्यालय भोपाल ने 22 अगस्त से 30 अगस्त 2025 तक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, विदिशा (मध्य प्रदेश) में अग्निवीर जनरल ड्यूटी, अग्निवीर ट्रेड्समेन (10) और अग्निवीर ट्रेड्समेन (8) की भर्ती रैली आयोजन हुआ था। द्वितीय चरण का अतिरिक्त नियुक्तियों के परिणाम 08 जनवरी 2026 को www.joinindianarmy.nic.in पर सार्वजनिक तौर पर अपलोड कर दिया है।

सेना भर्ती कार्यालय, भोपाल द्वारा जानकारी दी गई है कि द्वितीय चरण के सफल अभ्यर्थियों को बधाई देता है। उम्मीदवार www.joinindianarmy.nic.in की वेबसाइट से परिणाम देख सकते है। सभी सफल अभ्यर्थियों को सूचित किया है कि वे सभी मूल दस्तावेज और प्रवेश पत्र के साथ 10 जनवरी 2026 प्रातः 8 बजे सेना भर्ती कार्यालय, भोपाल में उपस्थित रहने को कहा है।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

Share this story