मप्रः आज मनाया जा रहा है सशस्त्र सेना झंडा दिवस

WhatsApp Channel Join Now
मप्रः आज मनाया जा रहा है सशस्त्र सेना झंडा दिवस


भोपाल, 07 दिसम्बर (हि.स.)। मध्य प्रदेश में भी आज रविवार को जिला सैनिक कल्याण कार्यालय द्वारा सशस्त्र सेना झंडा दिवस मनाया जा रहा है। यह दिवस देश में प्रतिवर्ष 7 दिसंबर को भारतीय सशस्त्र सेनाओं के शहीद जवान, सेवारत जवान एवं उनके परिवारों के लिए सम्मान के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर जनता में टोकन, वाहन ध्वज वितरित कर देशवासियों के सैनिकों की निष्ठा और योगदान के साथ जोड़ा जाता है।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस अवसर पर अपने संदेश में कहा कि मध्य प्रदेश ने सशस्त्र सेना में सैंकड़ो वीर दिए है, जिन्होंने अपने बलिदान से हमारे राज्य का गौरव बढ़ाया है। भारतीय सशस्त्र सेनाओं के सैनिकों तथा राष्ट्रवासियों के परस्पर अनुराग की अभिव्यक्ति के लिए झण्डा दिवस निधि में नागरिकों का स्वेच्छिक अनुदान की गरिमामयी परम्परा हैं। सशस्त्र सेना झण्डा दिवस, प्रदेश वासियों कों शहीदों के परिवारों, जरुरतमंद विकलांग पूर्व सैनिकों, भूतपूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रितों के सहायतार्थ अंशदान देकर उनके प्रति स्नेहिल आभार प्रकट करने का स्वर्णिम अवसर है। उन्होंने समस्त प्रदेश वासियों से आग्रह किया कि वे इस अवसर पर अधिकाधिक अंशदान कर भारतीय सशस्त्र सेनाओं के प्रति समर्थन करें।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

Share this story