भोपाल के आर्च ब्रिज पर चढ़े युवक का हाई वोल्टेज ड्रामा, पुलिस और नगर निगम की टीम ने समझाइश देकर उतारा

WhatsApp Channel Join Now
भोपाल के आर्च ब्रिज पर चढ़े युवक का हाई वोल्टेज ड्रामा, पुलिस और नगर निगम की टीम ने समझाइश देकर उतारा


भोपाल, 22 दिसंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश की राजधानी भाेपाल में साेमवार दाेपहर काे बड़े तालाब पर बने आर्च ब्रिज पर उस समय खासी अफरा-तफरी मच गई, जब इस ब्रिज पर एक युवक अर्ध नग्न होकर करीब 50 फीट की ऊंचाई तक चढ़ गया। वह केबल्स के सहारे ब्रिज की उंचाई पर चढ़कर घंटों हाई वोल्टेज ड्रामा करता रहा और ब्रिज से तालाब में छलांग लगाने की धमकी दे रहा था, हालांकि उसकी कोई मांग नहीं थी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची नगर निगम और पुलिस की टीम ने युवक को समझाइश देकर नीचे उतार लिया।

तलैया थाने के टीआई दीपक ढहरिया ने बताया कि दोपहर करीब 1:15 बजे युवक ब्रिज पर चढ़ गया था। इतना ही नहीं जान के खतरे के बीच वह फिल्मी गानों पर डांस करने लगा। उसकी इस हरकत और जानलेवा स्टंट की वजह से वीआईपी रोड पर 3 किलोमीटर लंबा जाम लग गया और प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए। राहगीराें इसकी सूचना डायल 112 पर दी थी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने नगर निगम की टीम की मदद से युवक को समझाइश देकर उतार लिया। वह मानसिक विक्षिप्त था। वहीं नगर निगम के गोताराखोर शेख आसिफ ने बताया कि युवक को समझाइश देकर नीचे उतारा है। वह तालाब में कूदकर सुसाइड की धमकी दे रहा था। उसका मानसिक संतुलन बिगड़ा हुआ है। युवक कमला पार्क और पास के इलाकों में अक्सर भीख मांगता दिखाई दिया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे

Share this story