अनूपपुर: लखनपुर हत्याकांड में घायल रूपा पटेल की इलाज के दाैरान माैत

WhatsApp Channel Join Now
अनूपपुर: लखनपुर हत्याकांड में घायल रूपा पटेल की इलाज के दाैरान माैत


अनूपपुर, 15 दिसंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के लखनपुर सामूहिक हत्याकांड में मृतकों की संख्या बढ़कर तीन हो गई है। इस मामले में गंभीर रूप से घायल हुईं राजेंद्र पटेल की पत्नी रूपा पटेल ने सोमवार को इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

गौरतबल है कि रूपा पटेल को 9 और 10 दिसंबर की रात ग्राम लखनपुर में हुए हमले में गंभीर चोटें आई थीं। उन्हें तत्काल इलाज के लिए पहले अनूपपुर, शहडोल और बाद में जबलपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान उनकी सोमवार को मृत्यु हो गई।

जिले की कोतवाली पुलिस के ग्राम लखनपुर में हुए दोहरे हत्याकांड में पुत्र ने अन्य 04 के साथ मिलकर की पिता और नौकरानी की हत्या का सौतेली मां को गंभीर घायल कर दिया था। जिसमे मृतक राजेंद्र उर्फ बबलू पटेल के बेटे 18 वर्षीय आलोक उर्फ सूरज पटेल ने ही अपने पिता और सौतेली मां की हत्या की साजिश रची थी। पुलिस ने आलोक सहित 4 नाबालिग दोस्त को गिरफ्तार कर लिया हैं। बेटे आलोक पटेल और मृतक राजेंद्र पटेल का जॉइंट अकाउंट से 5 लाख रुपए में अपने दो नाबालिग दोस्तों को सुपारी दी थी। इन आरोपियों में दो नाबालिग भी शामिल हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश शुक्ला

Share this story