अनूपपुर: इंगांराजवि के प्रोफेसर पर छात्रा से अश्लील प्रस्ताव का लगाया आरोप, शिकायत दर्ज

WhatsApp Channel Join Now
अनूपपुर: इंगांराजवि के प्रोफेसर पर छात्रा से अश्लील प्रस्ताव का लगाया आरोप, शिकायत दर्ज


अनूपपुर, 17 दिसंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में स्थित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय अमरकंटक की एक अध्यनरत छात्र ने सहायक प्रोफेसर डॉ. नयन साहू पर अभद्र व्यवहार और अश्लील प्रस्ताव देने का आरोप लगाते हुए मंगलवार की रात अमरकंटक थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।

छात्रा ने शिकायत में बताया कि सोमवार शाम 5 बजे डॉ. नयन साहू ने उन्हें वनस्पति विज्ञान विभाग में अपने केबिन में अकेले बुलाया था। छात्रा के अनुसार, प्रोफेसर ने उनसे ऐसी भाषा और व्यवहार में बात की जो शिक्षक-छात्र संबंध की गरिमा के विपरीत थी। उन्होंने छात्रा के साथ अश्लील कृत्य किया और अनैतिक प्रस्ताव भी दिया।

छात्रा ने आरोप लगाया कि प्रोफेसर ने उन्हें धमकी दी कि यदि उनकी अनुचित मांगों को पूरा नहीं किया गया, तो वे उन्हें बदनाम कर देंगे और उनका शैक्षणिक भविष्य नष्ट कर देंगे। प्रोफेसर ने खुद को विश्वविद्यालय के टीचर एसोसिएशन का महासचिव बताते हुए भी छात्रा को गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी। इस घटना के बाद छात्रा गहरे मानसिक उत्पीड़न, भय और असुरक्षा की स्थिति में है।

छात्रा ने पुलिस से अनुरोध किया है कि आरोपी शिक्षक डॉ. नयन साहू को उनसे किसी भी प्रकार के प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष संपर्क से तत्काल रोका जाए। साथ ही, उनके खिलाफ अपराध दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया जाए और उन्हें छात्रा की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन या किसी भी शैक्षणिक निर्णय प्रक्रिया से तुरंत अलग किया जाए।

पुष्पराजगढ़ एसडीओपी नवीन तिवारी ने बताया कि छात्रा ने शिकायत दर्ज कराई है। विश्वविद्यालय की आंतरिक जांच रिपोर्ट पुलिस को मिलने वाली है। पुलिस भी मामले की जांच कर रही है, जिसके आधार पर शिक्षक के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश शुक्ला

Share this story