अनूपपुर: एसटीएफ ने ओडिशा से मप्र आ रहा 1.80 करोड़ का 599 किलो गांजा किया जब्त

WhatsApp Channel Join Now
अनूपपुर: एसटीएफ ने ओडिशा से मप्र आ रहा 1.80 करोड़ का 599 किलो गांजा किया जब्त


अनूपपुर: एसटीएफ ने ओडिशा से मप्र आ रहा 1.80 करोड़ का 599 किलो गांजा किया जब्त


अनूपपुर, 25 दिसंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश अनूपपुर जिले में एसटीएफ जबलपुर ने बुधवार- गुरूवार की रात्रि ओडिशा से मध्य प्रदेश लाया जा रहा 599 किलोग्राम गांजा को जब्त्त किया है। गांजा के साथ दो लोगों को गिरफ्तार करते हुए एक ट्रक पकड़ा गया। गांजे का अनुमानित बाजार मूल्य लगभग एक करोड़ 80 लाख रुपये बताया गया है। इसके साथ ही, जप्त किए गए ट्रक की कीमत लगभग 30 लाख रुपये आंकी गई है।

एसटीएफ के अनुसार, तस्करों ने गांजे के परिवहन के लिए एक विशेष तरीका अपनाया था। ट्रक में लोहे की चादर से एक गुप्त कंपार्टमेंट बनाया गया था, जो बाहर से दिखाई नहीं देता था। इसी गुप्त कंपार्टमेंट में गांजे के पैकेट छिपाकर ले जाए जा रहे थे। यह कार्रवाई छत्तीसगढ़-मध्य प्रदेश सीमा के पास, अनूपपुर जिले के जैतहरी थाना क्षेत्र अंतर्गत घने जंगल मार्ग पर की गई। एसटीएफ जबलपुर को इस संबंध में बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने बताया कि ओडिशा के संभल से मध्य प्रदेश के मैहर जा रहा ट्रक क्रमांक जेएच 02 बीएल 7103 में गांजा लोड कर आ रही थी। जिसकी सूचना मुखबिर से मिलने पर मध्यप्रदेश एसटीएफ को लगी।

मध्य प्रदेश एसटीएफ में संबल उड़ीसा से इनका पीछा करते हुए जैतहरी के पास स्थित ऑक्सीजन प्लांट के पास ट्रक को जप्त किया। जिसमें 599 किलोग्राम गांजा को जप्त किया साथ ही दो आरोपी धनंजय सिंह पुत्र विशाल सिंह दीनापुर जिला सतना और अंकित विश्वकर्मा पुत्र हरिहर विश्वकर्मा ग्राम कामर्दी जिला सीधी को गिरफ्तार किया है।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश शुक्ला

Share this story