राजगढ़ःअज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार मां-बेटे सहित तीन घायल, जांच शुरु

WhatsApp Channel Join Now
राजगढ़ःअज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार मां-बेटे सहित तीन घायल, जांच शुरु


राजगढ़, 16 जनवरी(हि.स.)। राष्ट्रीय राजमार्ग-52 पर देहात ब्यावरा थाना क्षेत्र में ग्राम बाम्लावे जोड़ के समीप शुक्रवार सुबह तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने पहले तो बाइक को टक्कर मारी, उसके बाद प्रतिक्षालय के समीप खड़े 30 वर्षीय युवक को टक्कर मार दी।हादसे में बाइक सवार मां-बेटे सहित तीन लोग घायल हो गए, जिनमें से गंभीर रुप से घायल युवक को प्राथमिक उपचार के बाद रेफर किया गया है। पुलिस ने मामले में जांच शुरु की।

पुलिस के अनुसार हाइवे स्थित ग्राम बाम्लावे जोड़ के नजदीक तेज रफ्तार अज्ञात जीप ने बाइक को टक्कर मार दी, हादसे में बाइक सवार होकमसिंह (43) पुत्र बीरमसिंह सौंधिया निवासी परमालपुरा और उसकी मां गंगाबाई (60) साल गंभीर रुप से घायल हो गई, इसके बाद अनियंत्रित जीप ने प्रतिक्षालय के समीप खड़े 30 वर्षीय कल्लू पुत्र छोटेलाल जाटव निवासी बाम्लावे को टक्कर मार दी। सूचना पर पहुंचे एम्बूलेंस वाहन की मदद से तीनों घायल को सिविल अस्पताल ब्यावरा पहुंचाया गया, जहां कल्लू जाटव की हालत बिगड़ने पर प्राथमिक उपचार के बाद उसे रेफर किया गया। दुर्घटना के बाद जीप चालक मौके से फरार हो गया। बताया गया है कि बाइक सवार मां-बेटे ग्राम हयातपुरा रिश्तेदारी से लौटकर अपने गांव जा रहे थे तभी हादसे का शिकार हो गए। पुलिस ने मामले में मौके से फरार चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक

Share this story