राजगढ़ः तेज रफ्तार स्काॅर्पियो वाहन अनियंत्रित होकर पलटा, चालक गंभीर घायल
राजगढ़, 8 जनवरी (हि.स.)। खिलचीपुर थाना क्षेत्र में ग्राम जालमपुरा जोड़ स्थित बिजली ग्रिड के सामने गुरुवार दोपहर तेज रफ्तार स्काॅर्पियो वाहन अनियंत्रित होकर 25 फीट गहरे गड्डे में जाकर पलट गया। हादसे में वाहन चालक को सिर में गंभीर चोटें लगी, जबकि साथ में बैठा युवक सुरक्षित रहा। ग्रामीणों की मदद से घायल युवक को खिलचीपुर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज किया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार पचोर निवासी महेश गुप्ता अपने सफेद रंग के स्काॅर्पियो वाहन क्रमांक एमपी 09 सीएन 1471 से खिलचीपुर मृत्युभोज कार्यक्रम में अपने परिवार के साथ शामिल होने पहुंचे थे। कार्यक्रम में पहुंचने के बाद चालक होकम चारण स्काॅर्पियो लेकर बरुखेड़ी गांव में रिश्तेदार से मिलने चला गया, कुछ देर बाद वह अपने रिश्तेदार अजय चारण को साथ लेकर खिलचीपुर लौट रहा था। इसी दौरान ग्राम जालमपुरा जोड़ स्थित बिजली ग्रिड के सामने तेज गरफ्तार स्काॅर्पियो वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। बताया गया है कि अनियंत्रित स्काॅर्पियो वाहन मिट्टी के ढ़ेर पर चढ़ने के बाद हवा में उछलते हुए सड़क से नीचे 25 फीट गहरे गड्डे में पलट गया, जिससे वाहन चालक होकम चारण निवासी देवली थाना खुजनेर को सिर में गंभीर चोटें लगी। पुलिस ने मामले में जांच शुरु की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक

