राजगढ़ः दूध बेचकर लौट रहे बाइक चालक की कुएं में गिरने से मौत, जांच शुरु

WhatsApp Channel Join Now
राजगढ़ः दूध बेचकर लौट रहे बाइक चालक की कुएं में गिरने से मौत, जांच शुरु


राजगढ़, 14 जनवरी (हि.स.)। राजगढ़ कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम चैनपुरिया में बुधवार दोपहर मोड़ पर स्थित कुएं में गिरने से बाइक चालक गंभीर रुप से घायल हो गया, सूचना पर पहुंचे परिजन उसे तत्काल जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की।

पुलिस के अनुसार ग्राम लाड़नपुर निवासी 40 वर्षीय प्रहलाद सिंह पुत्र हरीसिंह राजपूत बाइक से दूध बेचने ब्यावरा गया था, गांव लौटने के दौरान वह ग्राम चैनपुरिया में मोड़ पर स्थित शिवनारायण सौंधिया के कुएं में बाइक सहित गिर गया। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने ग्रामीणों की मदद से उसे कुएं से बाहर निकाला और जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक के भाई किशनसिंह राजपूत की रिपोर्ट पर मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक

Share this story