मप्रः 69वीं राष्ट्रीय स्तरीय शालेय क्रीड़ा रायफल शूटिंग प्रतियोगिता का शुभारंभ 5 जनवरी को

WhatsApp Channel Join Now
मप्रः 69वीं राष्ट्रीय स्तरीय शालेय क्रीड़ा रायफल शूटिंग प्रतियोगिता का शुभारंभ 5 जनवरी को


भोपाल, 03 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह आगामी 5 जनवरी को भोपाल के शासकीय सुभाष उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में दोपहर 2 बजे 69वीं राष्ट्रीय स्तरीय शालेय क्रीड़ा रायफल शूटिंग प्रतियोगिता 2025-26 का शुभारंभ करेंगे। प्रतियोगिता का आयोजन 5 से 9 जनवरी तक होगा। समारोह में भोपाल नगर निगम महापौर मालती राय भी उपस्थित रहेंगी।

जनसम्पर्क अधिकारी केके जोशी ने शनिवार को बताया कि शालेय क्रीड़ा रायफल शूटिंग प्रतियोगिता में 14 से 19 आयु वर्ग के बालक-बालिका भाग लेंगे। प्रतियोगिता का आयोजन लोक शिक्षण, स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा किया जा रहा है। कार्यक्रम में लोक शिक्षण, स्कूल शिक्षा आयुक्त, शिक्षक और छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

Share this story