अमावस्या पर मां नर्मदा में दी बकरे की बलि, लोगों में आक्रोश

अमावस्या पर मां नर्मदा में दी बकरे की बलि, लोगों में आक्रोश
WhatsApp Channel Join Now
अमावस्या पर मां नर्मदा में दी बकरे की बलि, लोगों में आक्रोश


जबलपुर, 9 मई (हि.स.)। मध्यप्रदेश की संस्कारधानी जबलपुर के तिलवारा थाना अंतर्गत मां नर्मदा के घाट पर अमावस्या के दिन किसी तांत्रिक ने बकरे की बलि देकर उसे दो भागों में मां नर्मदा में फेंक दिया। जिसके बाद सुबह जब श्रद्धालु स्नान-ध्यान करने नर्मदा के तट पर पहुंचे तो वहां का नजारा देखकर हतप्रभ रह गए। इसी बीच घाट पर दर्शन करने पहुंचे महाराणा प्रताप वार्ड के पार्षद जीतू कटारे ने जब कटे हुए बकरे का सर और धड़ देखा तो वह आक्रोश से भर गए। जिसके बाद पूरे घटनाक्रम की सूचना पुलिस को दी गई ।

फिलहाल पुलिस यहां जागरूक नागरिकों की मदद से पता लगा रही है कि आखिर यह कृत्य किया किसने है। आशंका है कि अमावस्या के चलते किसी तांत्रिक ने बकरे की बलि दी होगी एवं उसे मां नर्मदा में बहा दिया है । मां नर्मदा को प्रदूषित करने वाले तांत्रिक के खिलाफ लोगों में यहां गहरा आक्रोश व्याप्त है।

हिन्दुस्थान समाचार/विलोक/मयंक

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story