उमरिया : कोचिंग से बेटे को लेकर घर जा रही महिला को स्टंटबाज ने मारी टक्कर, मौत
उमरिया, 11 दिसंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के उमरिया जिले के नौरोजाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत तहसील कार्यालय के पीछे एक तेज रफ्तार बाइक चालक ने स्टंट करते हुए महिला की स्कूटी में टक्कर मार दी जिससे उसकी मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि 9 वर्षीय बेटे को कोचिंग से घर लेकर आ रही थी इसी दाैरान यह हादसा हुआ।
मृतिका के 9 वर्षीय बेटे आर्यन राय ने बताया कि मां मुझे कोचिंग से लेकर घर आ रही थी तभी बहुत स्पीड से गोलू मामा बाइक को स्टंट करते हुए मम्मी की स्कूटी में टककर मार दी जिससे वहीं गिर पड़ीं और उल्टी होने लगी। बताया जा रहा है कि वहां मौजूद लोग रिजनल हॉस्पिटल लेकर गये, जहां डॉक्टर मृत घोषित कर दिया।
वहीं नौरोजाबाद प्रभारी थाना प्रभारी ने बताया कि बुधवार शाम 7 बजे करीब तहसील के पीछे रहने वाले सुनील राय की पत्नी बसंती राय (42)अपने 9 वर्षीय बेटे आर्यन राय को कोचिंग से लेकर लौट रही थी तभी किसी गोलू चौहान ने बाइक से ठोकर मार दिया है, जिसमें बसंती गंभीर रूप से घायल हो गई और वो लोग उसको सीधे रिजनल हॉस्पिटल ले गये हैं वहां से शहडोल रिफर कर दिया गया और शायद रास्ते में ही उसकी मौत हो गई है, सारी कार्रवाई शहडोल में हुई है, वहां से केस डायरी आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुरेन्द्र त्रिपाठी

