मुरैना: कट्टा तस्करी कर रहा युवक गिरफ्तार

मुरैना: कट्टा तस्करी कर रहा युवक गिरफ्तार
WhatsApp Channel Join Now
मुरैना: कट्टा तस्करी कर रहा युवक गिरफ्तार


मुरैना, 24 अप्रैल(हि.स.)। जिले की बानमोर थाना पुलिस ने बुधवार की सुबह विजयपुरा मोड फैक्ट्री एरिया क्षेत्र में प्लास्टिक के कट्टे में अवैध हथियार लेकर तस्करी कर रहे युवक को गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया है और उससे पूछताछ की जा रही है।

बामौर थाना प्रभारी अमित सिंह भदौरिया ने बताया कि मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि विजयपुरा मोड फैक्ट्री एरिया एबीरोड बामौर से एक व्यक्ति बडी संख्या में अवैध हथियार तस्करी हेतु ले जाने की फिराक में खडा हुआ है। मुखबिर की उक्त सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए थाना बामौर पुलिस ने मुखबिर द्वारा बताए स्थान पर पहुंचकर तलाश की तो एक व्यक्ति हाथ में एक प्लास्टिक की हरे रंग की बोरी लिए हुए खडा दिखाई दिया, जो पुलिस को देखकर भागने लगा, जिसे पुलिस द्वारा घेरकर पकडा। पुलिस द्वारा तलाशी ली तो उसके अंदर 315 बोर के 9 देशी कट्टे तथा 02 जिन्दा राउण्ड बरामद किए गए।

हिन्दुस्थान समाचार/शरद/मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story