मुरैना: बंदूक का ट्रिगर दबने से युवक घायल
- गंभीर अवस्था में ग्वालियर रैफर
मुरैना, 10 सितम्बर (हि.स.)। बागचीनी थाना क्षेत्र के घुर्रा गांव निवासी बादशाह खान उम्र 40 साल के पेट में मंगलवार को गोली लग गई। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को ग्वालियर रेफर किया गया है।
बताया जाता है कि बादशाह खान पुत्र नवीशेर खान घुर्रा गांव में ही अपने मामा के घर न्यौता खाने गया हुआ था। वह जिस कमरे में बैठा था वहां पर एक लोडेड बंदूक रखी हुई थी। इसी बीच बादशाह ने हाथ में बंदूक ली तो बंदूक का ट्रिगर दब गया और फायर हो गया। बंदूक से निकली गोली उसके पेट में जा लगी। जो पीठ की तरफ से निकल गई। गंभीर हालत होने पर डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे ग्वालियर रेफर कर दिया।
हिन्दुस्थान समाचार / शरद शर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।