मुरैना: बेसमेंट से पानी निकालने समय लगे करंट से युवक की मौत
- पिछले दिनों हुई बरसात में बेसमेंट में भर गया था पानी
मुरैना, 30 सितम्बर (हि.स.)। पिछले दिनों क्षेत्र में हुई भारी बारिश के कारण कई मकानों के बेसमेंट में पानी भर गया। साेमवार काे ऐसे ही एक मकान के बेसमेंट में भरे पानी को निकालते समय युवक को करंट लग गया, जिससे उसकी मौत हो गई।
बताया जाता है कि विक्की पुत्र अरविंद जाटव उम्र 16 वर्ष कोचिंग से पढ़कर वापस घर आया। घरवालों ने उसे पानी निकालने के लिए बेसमेंट में भेज दिया। लेकिन बेसमेंट में अचानक करंट लगने से वह पानी में गिर गया। परिजनों को जानकारी हुई तो वह उसे इलाज के लिए सिविल हॉस्पिटल लेकर आए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। दरअसल सोमवार की सुबह करीब 10 बजे महिमा गार्डन कुतघान रोड की बगल वाली गली में अरविंद जाटव के मकान में स्थित बेसमेंट में वारिश के दौरान पानी भर गया था। अरविंद का पुत्र विक्की ट्यूशन पढ़कर घर पर सुबह करीब 9.30 बजे आया। विक्की के माता-पिता किसी कार्य से जयपुर गए हुए थे। घरवालों ने उससे बेसमेंट में मोटर लगाकर पानी निकालने को कह दिया । जिससे वह पानी की मोटर लगाने तलघर में चला गया। अचानक ही उसका पैर फिसलकर मोटर लगाने के दौरान बेसमेंट के पानी में गिर गया। घर वालों को आधा-पौने घंटे बाद पता चला। घरवाले नीचे बेसमेंट में पहुंचे तो उन्होंने देखा कि विक्की पानी में गिरा हुआ था और उसके मुंह से पानी के बुलबुले निकल रहे थे। परिजन तुरंत सिविल हॉस्पिटल लेकर आए। इमरजेंसी ड्यूटी पर पदस्थ डॉ शरद शर्मा ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जाता है कि अरविंद जाटव के परिवार में दो लड़के एवं एक लड़की हैं। जिसमें विक्की सबसे छोटा लड़का है। परिवारजनों का कहना है कि बेसमेंट में से पानी निकालने के लिए मोटर लगाने गया था।
हिन्दुस्थान समाचार/शरद
हिन्दुस्थान समाचार / शरद शर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।