मुरैना: आपका हर एक वोट नरेन्द्र मोदी को मजबूत करेगा: विष्णुदत्त

मुरैना: आपका हर एक वोट नरेन्द्र मोदी को मजबूत करेगा: विष्णुदत्त
WhatsApp Channel Join Now
मुरैना: आपका हर एक वोट नरेन्द्र मोदी को मजबूत करेगा: विष्णुदत्त


- प्रबुद्धजन बैठक में पहुंचे भाजपा प्रदेशाध्यक्ष

मुरैना, 05 मई (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत दुनिया की नजरों में सशक्त राष्ट्र के रूप में अपनी पहचान बना रहा है। 2024 लोकसभा चुनाव विष्णुदत्त शर्मा, नरेन्द्र सिंह तोमर या शिवमंगल सिंह तोमर का चुनाव नहीं, बल्कि नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने वाला चुनाव है। भाजपा को मिलने वाला आपका हर एक वोट नरेन्द्र मोदी को मजबूत बनाने का काम करेगा। यह बातें भाजपा प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कहीं।

दरअसल, शर्मा ने यह बात रविवार को दिमनी क्षेत्र के सुरजनपुर गांव में भाजपा प्रत्याशी शिवमंगल सिंह तोमर के समर्थन में प्रबुद्धजनों की बैठक में कहीं। बैठक में प्रदेशाध्यक्ष शर्मा का कहना था कि कांग्रेस नेता दूध के धुले नहीं है, इसी वजह से पार्टी के हालात बुरे हैं, पार्टी में भगदड़ मची हुई है। इस चुनाव में कई जगहों पर कांग्रेस उम्मीदवारों ने चुनाव से पहले ही अपने नामांकन वापस लेकर हार स्वीकार कर ली है।

वीडी शर्मा ने कहा कि मुरैना-श्योपुर क्षेत्र में विकास कार्यों को अनवरत बनाए रखने के साथ प्रदेश के विकास और राष्ट्र के नव निर्माण के लिए भाजपा का सांसद होना जरूरी है। उन्होंने प्रबुद्धजनों से भाजपा प्रत्याशी शिवमंगल सिंह तोमर को जिताकर भाजपा को आशीर्वाद देने का आव्हान किया।

हिन्दुस्थान समाचार/शरद/मयंक

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story