मुरैना: सिलेंडर लेकर जा रहे युवक को गोली मारी, गंभीर
मुरैना, 22 दिसम्बर (हि.स.)। अंबाह थाना अंतर्गत पाली का ताल गांव में सिलेंडर लेकर घर जा रहे युवक को तीन लोगों ने कट्टा से गोली मार कर घायल कर दिया, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद ग्वालियर रैफर किया गया है। पुलिस ने रिपोर्ट पर से हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सूरज तोमर पुत्र जितेंद्र सिंह तोमर उम्र 23 निवासी थरा शुक्रवार की सुबह घर से सिलेंडर भरने पास के गांव में गया था। जब वह सिलेंडर लेकर लौट रहा था तभी पाली का ताल गांव के पास रामलाल,संदीप एवं एक अन्य ने उस पर कट्टे से गोली चला दी, जो उसके मुंह पर लगी और वह खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर पड़ा। सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे तथा सूरज को उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर आए। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे ग्वालियर रैफर कर दिया गया है। अंबाह थाना पुलिस ने रिपोर्ट पर से आरोपियों के विरुद्ध हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है।
हिन्दुस्थान समाचार/शरद
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।