मुरैना: महिला आग से झुलसी, अस्पताल में भर्ती
मुरैना, 12 फरवरी (हि.स.)। जिले के सरायछौला थाना अंतर्गत छटेपुरा मौजा गौसपुर गांव में सोमवार की सुबह चूल्हे पर हाथ सेंकते समय महिला बुरी तरह झुलस गई, जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बताया जाता है कि महादेवी (उम्र 35 वर्ष) पत्नी गिर्राज माहौर निवासी छटेपुरा मौजा गौसपुर थाना सरायछौला सोमवार की सुबह घर में चूल्हे पर ताप रही थी, उसी समय उसके कपड़ों में आग लग गई, जिससे महादेवी झुलस गई। महिला का शोर सुनकर परिजन पहुंचे और आग को बुझाया। उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार चल रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार/शरद/मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।