मुरैना: जल ही जीवन है, इसे व्यर्थ न जाने दें: संभागायुक्त
- ग्राम बमरोली में जल गंगा संवर्धन के तहत लगाए पौधे
मुरैना, 07 जून (हि.स.)।प्रदेश सरकार द्वारा पांच से 16 जून तक जल गंगा सर्वधन अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में जिले के तालाबों, चेक-डेम, स्टाप-डेम, कुआ-बावड़ी व सार्वजनिक उपयोगी कूपों के गहरीकरण और मरम्मत के लिए आवश्यक गतिविधियां जनसहयोग के माध्यम से की जा रही हैं। यह बात चम्बल कमिश्नर संजीव कुमार झा ने शुक्रवार को मुरैना जनपद पंचायत के ग्राम बमरोली में जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत लोगों से कही।
चम्बल कमिश्नर संजीव कुमार झा ने कहा कि हम और आपको इस अभियान को चलाने की क्यों जरूरत पड़ी। क्योंकि जल संरचनाओं की साफ-सफाई न होने के कारण पानी का अपव्यय हो रहा है। आने वाले समय में इसी तरह अपव्यय होता रहा तो खेती के अलावा पीने के लिये पानी कम पड़ेगा। इसलिये हर व्यक्ति को खेत, तालाब एवं घरों में पानी को संग्रहित करना चाहिये। जल स्त्रोतों के आसपास अतिक्रमण हटवायें, वहां सोकपिट बनवाये, हर व्यक्ति को 5-5 पेड़ लगाने चाहिये,उन पेड़ों की परिवरिश अपने बच्चों की तरह करें। इस गांव में 52 परिवार है, तो लगभग 1850 पेड़ लगना चाहिये।
उन्होंने कहा कि सभी यह संकल्प लें कि हम पेड़ अवश्य लगायेंगे। पेड़ नहीं लगायेंगे तो यह भूमि रेगिस्तान बनती जायेगी। उन्होंने कहा कि मालवा में हर किसान अपने खेत की मेड़ पर पेड़ लगाते हैं, जब पेड़ लगे होंगे तो बरसात भी होगी और हरियाली भी रहेगी। उन्होंने कहा कि पानी को व्यर्थ न बहने दें। कम पानी वाली फसल उगायें और इस सिं्प्रगलर या ड्रप पद्धित अपनाये, उससे पानी व्यर्थ न जाये।
हिन्दुस्थान समाचार/शरद/मयंक
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।