विकसित भारत संकल्प यात्रा से जुड़कर ग्रामीण ले रहे लाभ: नरेन्द्र सिंह
मुरैना, 09 दिसम्बर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मंशा के अनुरूप भारत में मोदी की गारंटी वाली गाड़ी गांव-गांव पहुंचकर योजनाओं का लाभ देने के लिये प्रयासरत है। यह गाड़ी प्रत्येक दिन दो गांवों को कवर करेगी। जिस दिन यह गाड़ी उन गांवों में पहुंचेगी, वहां पहले से ही सर्वे कर लिया जायेगा कि पात्र व्यक्ति किस योजना से वंचित है, उसकी पहले से ही प्लानिंग कर ली जायेगी और मोदी गाड़ी जिस दिन पहुंचेगी, उस दिन उसे लाभ दिया जायेगा। जिसमें आयुष्मान कार्ड, स्वच्छ भारत मिशन, उज्जवला योजना, पीएम आवास, किसान सम्मान निधि, जनधन, पीएम स्वनिधि आदि योजनाओं से लाभान्वित किया जायेगा।
यह बात प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को लाइव ब्रॉडकास्टिंग के माध्यम से कही। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण मुरैना के आंचलिक कृषि अनुसंधान केन्द्र पर हुआ। इसके मुख्य अतिथि पूर्व केन्द्रीय कृषि मंत्री एवं नव निर्वाचित विधायक दिमनी नरेन्द्र सिंह तोमर थे। इस अवसर पर जिला पंचायत की अध्यक्ष आरती गुर्जर, विधायक सरला रावत, भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. योगेशपाल गुप्ता, पूर्व मंत्री मुंशीलाल, पूर्व विधायक सूबेदार सिंह रजौधा, शिवमंगल सिंह तोमर, परशुराम मुदगल, प्रभारी कलेक्टर डॉ. इच्छित गढ़पाले, भाजपा नेता श्रीबल्लभ डण्डौतिया, हमीर सिंह पटेल, सोनू परमार, अनिल गोयल सहित विभिन्न पंचायतों के सरपंच, गणमान्य नागरिक, समूह की महिलायें, किसान उपस्थित थे।
केन्द्रीय आंचलित अनुसंधान केन्द्र मुरैना में कार्यक्रम को संबोधित करते हुये पूर्व मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि मध्यप्रदेश में आज विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ हो रहा है, किन्तु भारत में इसका शुभारंभ झारखंड से पहले हो चुका है। मध्यप्रदेश में आचार संहिता थी, इसलिये इसका शुभारंभ विलंब से हुआ है। इसके लिये कृषि व उर्वरक मंत्रालय द्वारा तैयारियां की गई थी। पिछले दिनों प्रधानमंत्री ने लोगों से जुड़कर संबोधन भी किया था। इस प्रकार का आयोजन भी आगे 16 तारीख को भी फिर होगा।
तोमर ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के दो उद्देश्य है, इस यात्रा के माध्यम से देश के 140 करोड़ लोग छोटी-छोटी मानसिकता से उठकर खड़े होंगे, यह संकल्प कुछ लोगों के जहन में बैठ जायेगा तो भारत स्वत: ही मुख्यधारा से जुड़ जायेगा और उनका जीवन सार्थक हो जायेगा। प्रधानमंत्री कहते है, कि 2047 में आजादी को 100 वर्ष पूर्ण हो जायेंगे, हर आदमी की क्षमता ऐसी हो कि उसके सामने टक्कर लेने की कोई योजना न जुटा सके। मोदी की गाड़ी प्रत्येक गांव में पहुंचेगी, इसके लिये दिन, समय अधिकारी की प्लानिंग जिला प्रशासन ने बना ली है। जीवन का एक-एक पल दुनिया के लिये जरूरी है, इसलिये कोई भी व्यक्ति केन्द्र व राज्य सरकार की योजनाओं से लाभ लिये बिना वंचित न रहे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी प्रयासरत है, कि हर वर्ग के लोगों को लाभ मिले, हमारा देश सर्वश्रेष्ठ बने, देश के 140 करोड़ लोग योगदान जनजाग्रति के लिये होना चाहिये। श्री तोमर ने कहा कि कभी देखा होगा कि प्रधानमंत्री ने शौचालय की चिंता की थी, जिसके तहत आज घर-घर में शौचालय है। उन्होंने चूल्हे पर लकड़ी से खाना बनाने की महिलाओं की चिंता की, तो आज 9 करोड़ बहनों को उज्जवला योजना के तहत रसोई गैस सिलेण्डर दिये है। नरेन्द्र मोदी ने आयुष्मान कार्ड बनाकर सुरक्षा कवच बहनों को दिया है, अब गरीब को ईलाज के लिये किसी के सामने हाथ फैलाने की जरूरत नहीं है। देश की जनता 55 करोड़ इस योजना का लाभ उठा रही है।
तोमर ने कहा कि अभी मंच के माध्यम से पुरावसकलां की बहन स्व-सहायता समूह की दीदी अपने कार्य का वर्णन कर रही थी, अभी तक स्व-सहायता समूह में 9 लाख समूह बनाकर 10 करोड़ बहनों को जोड़ा गया है। घर में पति के अलावा अन्य सदस्य कमाने वाला हो, तो परिवार का विकास तेजी से होने लगता है। जिन गांवों में महिलायें विकास से जुड़ जाती है, तो वे गांव सौपान के कदम पर पहुंच जाते है। स्वच्छता में जिस गांव में समूह की दीदियों ने हाथ बटाया है, तो वे गांव बहुत जल्द ओडीएफ पहले हुये। कार्यक्रम में नरेन्द्र सिंह तोमर ने 75 समूह को 3 करोड़ रूपये की सीसीएल की सहायता का चैक किशनपुरा की अनीता जाटव को प्रदान किया। इसके अलावा उज्जवला योजना के तहत 8 हितग्राहियों को नवीन गैस कनेक्शन एवं नगर निगम द्वारा 4 महिलाओं को ऋण बतौर स्वीकृति पत्र भी प्रदान किये।
हिन्दुस्थान समाचार/शरद/मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।